पुणे में पुरानी दुश्मनी में गई जान, 5 लोगों ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हत्या की

Pune Crime News: पुणे में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है। पांच लोगों ने 19 साल के ऑटो रिक्शा ड्राइवर की धारदार हथियार के हत्या कर दी है। घटना पुणे के चाकन-रोहकल रोड की है। मृतक साल 2021 से चाकन हत्या मामले में एक संदिग्ध था।

पुणे में बेरहमी से हत्या

मुख्य बातें
  • पुणे में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हत्या का मामला आया समाने
  • घटना पुणे के चाकन-रोहकल रोड की है
  • मृतक साल 2021 से चाकन हत्या मामले में एक संदिग्ध था

Pune Crime News: कुछ लोगों की जिंदगी में छोटे-छोटे विवाद कभी-कभी बड़ा रूप ले लेते हैं। दूसरे के साथ हुए कई विवाद आपसी दुश्मनी में भी बदल जाते हैं, जिसमें लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं। पुणे में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक गैंग ने अपनी पुरानी दुश्मनी को पूरा करने के लिए 19 साल के एक शख्स की हत्या कर दी है। घटना पुणे के चाकन-रोहकल रोड की है। मामले की मंगलवार को पुलिस ने जानकारी दी है।पुलिस ने बताया है कि, पुरानी दुश्मनी के चलते 5 लोगों के एक गैंग ने 19 साल के एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया है। मृतक की पहचान यूसुफ के तौर हुई है, जो एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर था। यूसुफ की 5 आरोपियों में से एक के साथ पुरानी दुश्मनी थी।

संबंधित खबरें

इस तरह दिया घटना को अंजाम

संबंधित खबरें

मामले पर पिंपरी चिंचवाड़ के एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि, चाकन का रहने वाला यूसुफ एक व्यक्ति के साथ रोहकल की ओर अपना ऑटो रिक्शा लेकर जा रहा था। जब वाहन रोहकल के पास राम-लक्ष्मण जूरी इलाके की ओर आ रहा था, तो यात्री ने यूसुफ पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके तुरंत बाद एक कार तेजी से यूसुफ के ऑटो रिक्शा के सामने आकर रुकी और फिर सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed