Pune: हे भगवान! हॉस्पिटल में मरीज की मौत, परिजन ने डॉक्टर पर बोला हमला

Pune Crime News: पुणे के एक अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया है। उन्होंने न केवल अस्पताल में हंगामा किया बल्कि डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट भी की है। पीड़ित डॉक्टर ने अस्पताल में मामला दर्ज करवाया है।

मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ की मारमीट ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा
  • डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के साथ की मारपीट
  • पीड़ित डॉक्टर ने मामला दर्ज करवाया

Pune Crime News: अस्पताल में हर किसी मरीज को काफी परेशानी से गुजरना पड़ता है। हालांकि डॉक्टर अपने मरीजों को बचाने की हर संभव कोशिश करते है। बावजूद इसके बहुत बार ऐसी संभावनाएं बन जाती हैं कि, काफी कोशिशों के बाद भी वह मरीज की जान नहीं बचा पाते हैं। दूसरी ओर जब अस्पताल में किसी का कोई अपना मरता है तो परिजन काफी निराश-परेशान होते हैं। बहुत बार यह परिजन डॉक्टरों पर अपना गुस्से निकालने लगते हैं और अस्पताल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा देते हैं।

संबंधित खबरें

पुणे में भी एक मरीज के परिजनों ने ऐसा ही कुछ किया है। मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर हमला कर दिया है और अन्य स्टाफ को धमकी दी है। घटना पुणे के एक अस्पताल की है। एक डॉक्टर पर शनिवार को मेनिनजाइटिस से मरने वाले एक मरीज के चार रिश्तेदारों ने हमला किया था।

संबंधित खबरें

मेनिनजाइटिस की वजह से हुई मरीज की मौत

संबंधित खबरें
End Of Feed