Pune Crime News: पुलिसवाला बन चपरासी भोजनालयों में खाता था फ्री का खाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pune Crime News: पुलिस ने एक चपरासी को गिरफ्तार किया है। यह चपरासी नकली पुलिस की वर्दी पहनकर शहर के अलग-अलग भोजनालयों में फ्री का खाना खाता था। पुलिस गश्त के दौरान आरोपी चपरासी गिरफ्तार हुआ है। उसने पुलिस के सामने दावा किया था कि वह पुणे ग्रामीण पुलिस में तैनात है।

पुणे में नकली पुलिसवाला गिरफ्तार (फोटो- ट्विटर)

मुख्य बातें
  • चपरासी नकली पुलिस बन खाता था भोजनालयों में फ्री का खाना
  • पुलिस गश्त के दौरान आरोपी चपरासी गिरफ्तार किया
  • मामला पुणे के सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने का

Pune Crime News: कुछ लोग पुलिस के दम पर आसपास के लोगों पर अपना रौब जमाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं कि खुद नकली पुलिसकर्मी बन लोगों को अपनी धौंस दिखाते रहते हैं। हालांकि पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाशों पर काबू पाने के लिए हर संभव तरीके अपनाती रहती है। ऐसे ही पुणे पुलिस ने एक चपरासी को गिरफ्तार किया है, जो पुलिसकर्मी बन भोजनालय मालिकों को रौब दिखा रहा था और उनसे फ्री में खाना मांगता था।

संबंधित खबरें

घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे कटराज-देहु रोड बाईपास पर नवाले पुल के पास एक भोजनालय की है। पुलिस ने एक चपरासी को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस कांस्टेबल बन फ्री में खाना मांग रहा था। मामला पुणे के सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने का है।

संबंधित खबरें

भोजनालयों में नाश्ता और खाना खाता था

संबंधित खबरें
End Of Feed