Pune News: सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, राजस्थान से किया गिरफ्तार

Pune Crime News: पुणे पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले एक शातिर बदमाश को राजस्थान के अलवर जिले से गिरफ्तार किया है। जिस पर आरोप है कि, उसने सेक्सटॉर्शन के जरिए 19 साल के एक युवक को ब्लैकमेल किया, जिसके चलते युवक ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल आरोपी पांच दिन की पुलिस हिरासत में है।

सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाला एक शातिर गिरफ्तार
  • सेक्सटॉर्शन के जरिए 19 साल के एक युवक को किया ब्लैकमेल
  • फिलहाल आरोपी पांच दिन की पुलिस हिरासत में है

Pune Crime News: बीते कुछ वक्त से सेक्सटॉर्शन के मामलों में तेजी देखने को मिल रही हैं। सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटे पैसों की वसूली करते हैं। जिसके चलते बहुत से लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं। अब पुणे पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले एक शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले मास्टरमाइंड को दत्तावाड़ी पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले के गोथरी गुरु गांव से गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान अनवर खान के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने 18 नवंबर को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पुणे सत्र अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 12 अक्टूबर को दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन में आत्महत्या का एक मामला दर्ज किया गया था।

इस तरह लोगों को कर रहा था ब्लैकमेल

End Of Feed