Pune News: फर्जी फायरिंग कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से की 80 लाख रुपये की वसूली, 4 पर केस दर्ज

Pune Crime News: पुणे में वसूली की शातिराना घटना सामने आई है। शातिर बदमाशों ने फर्जी फायरिंग की घटना को अंजाम देकर एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक से जबरन वसूली की है। बदमाशों ने कंपनी मालिक से 80 लाख रुपये मांगे। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक से जबरन वसूली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • वसूली की शातिराना घटना आई सामने
  • सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक से जबरन वसूली
  • बदमाशों ने कंपनी मालिक से 80 लाख रुपये मांगे

Pune Crime News: पुणे में वसूली की एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली है, जहां शातिर बदमाशों ने फर्जी फायरिंग की घटना को अंजाम देकर एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक से जबरन वसूली की है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है। पुलिस ने कहा है कि, कोंढवा पुलिस ने शनिवार की रात फर्जी फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक को फंसा कर जबरन वसूली करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपियों की पहचान आसिफ खान, फिरयाज पठान, समीर शेख और शाहाबाद खान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि, यह सभी आरोपी पुणे के कोंढवा के रहने वाले हैं। पीड़ित की पहचान संतोष थोराट के तौर पर हुई है, जिसने घटना के मामले में कोंढवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पैसे ऐंठने के लिए आरोपियों ने बनाई खास योजना

End Of Feed