Pune Crime News: सूप में चावल देख भड़के दो सनकी ग्राहक, वेटर की पीट-पीटकर की हत्या

Pune Crime News: पुणे में दो सनकी ग्राहकों ने एक होटल में काम करने वाले वेटर की बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना पुणे के पिंपल सौदागर इलाके में एक होटल की है। आरोपियों ने मटन सूप ऑर्डर किया था। सूप में चावल देख ग्राहक को गुस्सा आया और उन्होंने वेटर की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

ग्राहकों ने वेटर की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • दो सनकी ग्राहकों ने वेटर की बेरहमी से कर दी हत्या
  • घटना पुणे के पिंपल सौदागर इलाके की है
  • सूप में चावल देख ग्राहक को गुस्सा आया

Pune Crime News: होटल और रेस्टोरेंट में कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसे हो जाती है, जो हर किसी को हिलाकर रख देती हैं। बहुत बार छोटा सा मुद्दा इतना बड़ा रूप ले लेता है कि, लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन तक बन जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण पुणे में देखने को मिला है, जहां दो सनकी ग्राहकों ने एक होटल के वेटर की छोटी सी बात पर पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना पुणे के पिंपल सौदागर इलाके में एक होटल की है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बुधवार को बताया कि, पिंपल सौदागर इलाके में एक होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले 19 वर्षीय एक युवक की दो ग्राहकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान मंगेश पोस्टे के तौर पर हुई है, जो पिंपल सौदागर इलाके का ही रहने वाला है।

संबंधित खबरें

सूप में मिला चावल

इस पूरे मामले पर होटल के मालिक ने आरोपी ग्राहकों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है। मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि, मंगेश पोस्टे की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मंगलवार देर रात हुई इस घटना में होटल के दो अन्य कर्मचारी भी घायल हो गए। पुलिस ने बताया है कि, आरोपी ग्राहक शराब के नशे में होटल में आए थे और उन्होंने अपने लिए मटन सूप ऑर्डर किया था। जब मटन सूप उनके पास आया तो उसमें चावल पड़ा देख वे भड़क गए। पहले दोनों मंगेश पोस्टे के साथ गाली-गलौच करने लगे। फिर उसे पीटना शुरू कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed