Pune: शिक्षक बना भक्षक, अकेला देख टीचर ने की 16 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़, गिरफ्तार

Pune Crime News: एक ट्यूशन टीचर का हैरान कर देने वाला रूप सामने आया है, जहां उसने अपनी ही छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की है। घटना पुणे के चतुश्रृंगी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी ड्राइंग टीचर को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है।

ट्यूशन टीचर ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • ट्यूशन टीचर का हैरान कर देने वाला रूप आया सामने
  • छात्रा के साथ किया यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़
  • पुलिस ने आरोपी ड्राइंग टीचर को किया गिरफ्तार

Pune Crime News: टीचर का एक छात्र की जिंदगी में बेहद अहम रोल होता है। माता-पिता के बाद अगर बच्चे किसी की बात मानते और विश्वास करते हैं, वह टीचर ही होता है। इतना ही नहीं एक टीचर पर माता-पिता भी इतना भरोसा करते हैं कि, वह अपने बच्चों को उनसे पढ़ने के लिए अकेला भी छोड़ देते है, लेकिन क्या हो अगर जब एक शिक्षक ही भक्षक बन जाए। ऐसा ही एक मामला पुणे में सामने आया है, जहां एक ट्यूशन टीचर ने मौके का फायदा उठाकर 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की है।

संबंधित खबरें

घटना पुणे के चतुश्रृंगी थाना क्षेत्र की है, जहां एक ट्यूशन टीचर ने अपनी 16 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप में एक 49 साल के ड्राइंग टीचर को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित छात्रा ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपनी मां को बताया।

संबंधित खबरें

आर्ट स्टूडियो में अकेली थी पीड़िताघटना का पता चलने के बाद पीड़ित छात्रा की मां ने तुरंत चतुश्रृंगी पुलिस थाने में संपर्क किया और आरोपी टीचर के खिलाफ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि, पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि, 16 नवंबर की शाम को ट्यूशन टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। वह उस वक्त अपनी फैमिली के आर्ट स्टूडियो में अकेली थी। आरोपी टीचर ने मौके का फायद उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ की।

संबंधित खबरें
End Of Feed