Pune News: नौकरी से निकाले जाने के बाद कर्मचारी को आया गुस्सा, मालिक पर किया जानलेवा हमला

Pune Crime News: पुणे में एक कर्मचारी ने अपने ही गैराज मालिक पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है। मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था, जिससे कर्मचारी नाराज था। उसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर गैराज मालिक पर हमला कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कर्मचारी ने अपने ही गैराज मालिक पर किया हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कर्मचारी ने अपने ही गैराज मालिक पर किया जानलेवा हमला
  • मालिक ने उसे निकाल दिया था नौकरी से
  • पुलिस ने सभी आरोपियों को कर लिया है गिरफ्तार

Pune Crime News: बहुत से कर्मचारियों को अपनी नौकरी से काफी प्यार होता है। अगर किसी की नौकरी पर कोई सकंट आता है तो उसको दूर करने के लिए कर्मचारी हर संभव कोशिश करता रहता है, लेकिन बहुत बार नौकरी बचाने के चक्कर में लोग इस हद तक गुजर जाते हैं कि, अपराध के रास्ते पर चले जाते हैं। इसका उदाहरण पुणे में देखने को मिला है, जहां एक कर्मचारी ने नौकरी से निकाले जाने के बाद अपने ही मालिक पर हमला कर दिया है।

घटना माली माला में पुणे-सोलापुर राजमार्ग की है, यहां एक गैराज में काम करने वाले कर्मचारी ने नौकरी से निकाले जाने के बाद गैराज मालिक पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ लोनी कलभोर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

शराब के नशे में रहता था आरोपी

End Of Feed