Pune Crime News: मजदूर ने पड़ोसी संग दिखाई बर्बरता, गुप्तांग में घोंपा चाकू; हुई मौत

Pune Crime News: पुणे में हत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी के गुप्तांग में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी है। घटना पुणे के शेवलवाड़ी बस स्टैंड, मंजरी की है। मृत और आरोपी एक नर्सरी में साथ काम करते थे। हत्या वाले दिन साथ में शराब पी रहे थे।

पड़ोसी ने पड़ोसी की कर दी हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी के गुप्तांग में चाकू घोंपकर हत्या कर दी
  • मृत और आरोपी एक नर्सरी में साथ करते थे काम
  • हत्या वाले दिन साथ में पी रहे थे शराब

Pune Crime News: आम लोगों की जिदंगी में पड़ोसी एक अहम हिस्सा होता है। अगर किसी का पड़ोसी अच्छा होता है, तो उसके लिए जरूरत के सामना से लेकर काम तक, हर तरह की मदद के लिए खड़ा रहता है, लेकिन अगर पड़ोसियों की आपस में न बने तो बात काफी खराब हो जाती है। अक्सर पड़ोसियों के बीच झगड़े और विवाद की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। बहुत बार पड़ोसी एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं। अब पुणे में एक पड़ोसी की हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

संबंधित खबरें

एक मजदूर ने अपने पड़ोसी के साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उसके गुप्तांग में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी है। आरोपी की पहचान 23 साल के पीताराम के रूप में हुई है जो मूलरूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। मृतक की पहचान अरुण किसान सूर्यवंशी के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 54, है और मूल रूप से कर्नाटक से सबंध रखता है।

संबंधित खबरें

आरोपी और मृतक शराब पीने साथ गएपुलिस ने बताया है कि, पीताराम और अरुण किसान सूर्यवंशी पुणे के शेवलवाड़ी बस स्टैंड, मंजरी में रहते हैं। दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी थे। हडपसर पुलिस के अनुसार, पीताराम और अरुण एक नर्सरी में काम करने वाले पड़ोसी थे। 15 नवंबर को दोनों काम से घर लौटने के बाद साथ में शराब पीने के लिए चले गए थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और फिर देखते ही देखते बात मारपीट पर आ गई। गुस्से में पीताराम ने अरुण के गुप्तांग में चाकू घोंप दिया और उसकी मौत कर दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed