Pune: नौकरानी ने घर से चुराए लाखों के गहने, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

Pune Crime News: पुणे में एक नौकरानी ने अपने मालिक के घर में लाखों रुपयों के गहनों की चोरी की है। शातिर नौकरानी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब पीड़ित परिवार जन्मदिन मनाने के लिए शहर के बाहर गया हुआ था। पुलिस ने लंबी जांच के बाद आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है।

नौकरानी ने की गहनों की चोरी की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नौकरानी ने अपने मालिक के घर में किए लाखों के गहने चोरी
  • चोरी उस वक्त की जब परिवार शहर से बाहर था
  • पुलिस ने लंबी जांच के बाद आरोपी नौकरानी को किया गिरफ्तार

Pune Crime News: पुणे में एक महिला जिस घर में वह काम करती थी, उसी घर से उसने 70 ग्राम सोने के गहने चुरा लिए। उस महिला को हडपसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य जन्मदिन मनाने के लिए पुणे से बाहर थे। परिवार ने गहने पूजा के लिए रखे हुए थे, जिस पर नौकरानी ने हाथ साफ किया है। परिवार ने लौटने के बाद पूजा के गहनों की जांच की तो पता चला कि, वह चोरी हो गए हैं। गहनों को परिवार ने घर के एक कैबिनेट की दराज में रखा था। चोरी का पता चलने के बाद परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

मामले पर हडपसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद गोकुले ने कहा है कि, जांच के दौरान पुलिस को बताया गया है कि शिकायतकर्ता के सातवीं मंजिल के अपार्टमेंट के बाहरी ताले और अलमारी को कोई नुकसान या तोड़-फोड़ नहीं हुई थी। बस यह पता चला कि, एक नौकरानी अपार्टमेंट में काम करने के लिए आई थी।

ऑटो रिक्शा की सीट में छुपाए थे गहने

End Of Feed