Pune Crime News: नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ ठगी, रक्षा कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

Pune Crime News: पुणे में एक महिला के साथ रेलवे में नौकरी दिलाने का नाम पर एक रक्षा कर्मचारी ने ठगी की है। महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने नौकरी देने का झांसा देकर उसके साथ 8 लाख रुपये की ठगी की है।

पुणे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी ( Representative Image)

मुख्य बातें
  • नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ 8 लाख की ठगी
  • महिला ने रक्षा कर्मचारी पर लगाया ठगी का आरोप
  • रेलवे में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा

Pune Crime News: हर दिन मासूम लोग ठगी और धोखाधड़ी का शिकार होते रहते हैं। बहुत बार यह ठगी ऑनलाइन तो कई बार पैसा हड़पने के तौर पर होती रहती है। कई बार शातिर ठग लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर भी उनको चूना लगाते रहते हैं। नौकरी दिलाने का झांसा देकर हमेशा से जालसाज लोगों को ठगते आ रहे हैं। अब नौकरी दिलाने के नाम पर पुणे में एक महिला के साथ ठगी हुई है। जिसके चलते पुलिस ने एक रक्षा कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुणे पुलिस ने एक रक्षाकर्मी के खिलाफ कथित तौर पर एक महिला को नौकरी देने का झांसा देकर 8 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि, पीड़ित महिला लोनावला की रहने वाली है और वह कैंटीन चलाती है।

रेलवे में नौकरी दिलाने का किया था वादा

End Of Feed