Pune: शख्स को ऑनलाइन खाने की थाली का ऑफर पड़ा महंगा, गवाएं 6.8 लाख रुपये, जानें कैसे

Pune Crime News: पुणे में ठगी का नया मामला सामने आया है, जो लोगों को खाने की थाली का ऑफर देने के नाम पर हजारों-लाखों रुपयों की ठगी कर रहा है। शातिर ठग पहले सोशल मीडिया पर थाली के ऑफर का विज्ञापन शेयर करते हैं और फिर खाते से पैसे निकल लेते हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • खाने की थाली के नाम पर पुणे में कई लोगों के साथ ठगी
  • ठग सोशल मीडिया के जरिए देते सस्ती थाली का ऑफिर
  • एक ऐप डाउनलोड करवाने के बाद खाली कर देते खाता

Pune Crime News: शहर में बदमाशों ने लोगों के साथ ठगी करने का नया तरीका अपनाया है। शातिर ठग पहले लोगों को खाने की थाली का ऑफर देते हैं और फिर उनके लाखों रुपये लूट लेते हैं। पुणे की अलग-अलग साइबर पुलिस (Cyber Police) को ऐसे कई मामलों पर शिकायत मिली है। हाल ही में एक शख्स को ऑनलाइन थाली का ऑफर काफी मंहगा पड़ गया। शख्स को खाने की थाली 6.86 लाख रुपये की पड़ी है। एक टेलीकॉलर ने फोन पर एक शख्स को खास थाली का ऑफर दिया और फिर क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर उसके साथ 6.86 लाख रुपये की धोखधड़ी की है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया है कि इस तरह की ठगी का पहला मामला पिछले महीने सामने आया था, जब आईटी कंपनी में काम करने वाले एक शख्स को फोन कर ठग ने खाने की थाली देने के नाम पर ठगी की। पीड़ित ने सोशल मीडिया पर थाली का ऑफर देखा और एक ऐप के जरिए ठग से संपर्क किया। क्रेडिट कार्ड की डिटेल देने के बाद उसके साथ 3,34,093 रुपये की ठगी हुई थी।

संबंधित खबरें

क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म होने तक निकाले पैसे

संबंधित खबरें
End Of Feed