Pune News: पुणे में एथिलीन ऑक्साइड से भरा टैंकर सड़क पर पलटा, गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी; रोका गया ट्रैफिक

एथिलीन ऑक्साइड ले जा रहे एक टैंकर के डिवाइडर से टकराने और पलट जाने के बाद पुणे-अहमदनगर हाइवे पर वाहनों की आवाजाही लगभग 10 घंटे से अधिक समय तक बाधित रही।

पुणे में एथिलीन ऑक्साइड ले जा रहे टैंकर के पलटने से पुणे-अहमदनगर हाइवे को कुछ समय के लिए किया गया बंद

Pune News: मुंबई से अहमदनगर तक एथिलीन ऑक्साइड ले जा रहे एक टैंकर के सोमवार देर रात करीब 1.30 बजे डिवाइडर से टकराने और वाडगांवशेरी चौक पर पलट जाने के बाद गैस रिसाव के कारण पुणे-अहमदनगर रोड पर वाहनों की आवाजाही 10 घंटे से अधिक समय तक बाधित रही। किसी बड़ी आग या विस्फोट के साथ-साथ साइट से गुजरने वाले वाहनों के स्वास्थ्य को खतरे की आशंका के कारण, अधिकारियों ने तुरंत पुणे-से-अहमदनगर कॉरिडोर पर यातायात बंद कर दिया।

संबंधित खबरें

विशेषज्ञों की टीम ने टाला अनहोनी

संबंधित खबरें

पुणे और पीएमआरडीए की आठ से अधिक दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और तब तक लगातार टैंकर पर पानी छिड़कती रहीं जब तक कि सुबह-सुबह रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स की विशेषज्ञों की टीम मदद करने के लिए मौके पर नहीं पहुंच गई। गैस रिसाव को रोकने के लिए विशेषज्ञ काम कर सकें, इसके लिए अहमदनगर-पुणे कॉरिडोर पर यातायात भी सुबह 8 बजे के आसपास बंद कर दिया गया था। दोपहर 12.45 बजे के आसपास टैंकर को हटा दिया गया और सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed