Pune To Singapore Flight: पुणे से सिंगापुर के बीच शुरू की गई सीधी उड़ान, सप्ताह में चार दिन होगी फ्लाइट, शेड्यूल जारी

Pune Airport News: पुणे एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी गई है। पुणे से सिंगापुर के बीच सप्ताह में चार दिन फ्लाइट सेवा रहेगी। इसका फायदा सीधे तौर पर यात्रियों को मिल सकेगा। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस फ्लाइट सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अन्य देशों के लिए भी पुणे एयरपोर्ट से जल्द कई उड़ानें शुरू की जाएंगी।

पुणे से सिंगापुर के बीच विस्तारा ने शुरू की फ्लाइट

मुख्य बातें
  • सप्ताह में चार दिन होगी पुणे से सिंगापुर के बीच उड़ान
  • विदेश की इस उड़ान से बिजनेसमैन और यात्रियों को मिलेगा फायदा
  • विस्तारा एयरलाइन कंपनी की ओर से शुरू की गई है उड़ान

Pune News: पुणे-सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू कर दी गई है। यात्री इस उड़ान सेवा के शुरू होने का पिछले कई महीनों से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार इस उड़ान सेवा को हरी झंडी मिल गई। यह उड़ान सेवा 2 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। पिछले महीने ही केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की थी कि इस हवाई सेवा को लेकर एक प्रस्ताव बनाया गया है। हम पुणे सिंगापुर एयरलाइन शुरू करने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि हम बैंकॉक और दोहा के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने के बारे में भी विचार कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि पुणे से सिंगापुर के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सप्ताह में चार दिन तक उपलब्ध रहेंगी। पुणे के रहने वाले लोग इस सेवा का लाभ सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उठा पाएंगे। बता दें कि पुणे एयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन रात 01:10 बजे से फ्लाइट शुरू होगी। सिंगापुर यह फ्लाइट उसी दिन सुबह 10:30 बजे पहुंच जाएगी। उधर, सिंगापुर से फ्लाइट सुबह 11: 50 पर पुणे के लिए प्रस्थान करेगी। पुणे यह फ्लाइट दोपहर 03:15 बजे पर आ जाएगी। पुणे से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने की मांग कई दिनों से चल रही थी।

संबंधित खबरें

जानिए कितना देना होगा किरायामिली जानकारी के अनुसार विस्तारा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा है कि हम पुणे और सिंगापुर को जोड़कर काफी उत्साहित हैं। इन शहरों के बीच अब तक सीधी उडा़न सेवा नहीं थी। इसके अलावा कॉरपोरेट यात्रियों की इन शहरों के बीच हवाई यात्रा की मांग काफी दिनों से हो रही थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एयरलाइन के बेड़े में 54 विमान शामिल हैं। एयरलाइन कि ओर से कहा गया है कि, पुणे-सिंगापुर-पुणे फ्लाइट के लिए इकोनॉमी के लिए 17,799 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 32,459 रुपए और बिजनेस क्लास के लिए 82,999 रुपए किराया तय किया गया है। इन फ्लाइट के लिए तय किए गए किराए में परिवर्तन हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed