Pune News: जल्द शुरू होगा बंड गार्डन पु​ल, नेचर के साथ साइकलिंग का आनंद ले सकेंगे पर्यटक

Pune News: बंड गार्डन पुल के पास 300 मीटर लंबे सैंपल स्ट्रेच पर काम जनवरी के पहले हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा। पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने इस महत्वाकांक्षी रिवर रिजुवनेशन प्रोजेक्ट को हाल ही में शुरू किया है। पीएमसी ने दो सैंपल स्ट्रेच का निर्माण किया है।

Bund Garden bridge

300 मीटर लंबे सैंपल स्ट्रेच का काम पूरा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 300 मीटर लंबे सैंपल स्ट्रेच का काम इस हफ्ते खत्म
  • पुणे नगर निगम कर रहा है बंड गार्डन पुल का निर्माण कार्य
  • पीएमसी ने दो सैंपल स्ट्रेच का निर्माण किया

Pune News: बंड गार्डन पुल के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। बंड गार्डन पुल के पास 300 मीटर लंबे सैंपल स्ट्रेच पर काम जनवरी के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इस परियोजना को लेकर नागरिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरणविदों से काफी आलोचना, प्रतिरोध और विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब पुणे नगर निगम (पीएमसी) के इस महत्वाकांक्षी रिवर रिजुवनेशन प्रोजेक्ट का काम शुरू किया। अब नए साल के साथ इस परियोजना ने गति पकड़नी शुरू कर दी है, जिसके चलते सैंपल स्ट्रेच का काम इस सप्ताह में खत्म हो सकता है।

जनवरी के पहले सप्ताह में बंड गार्डन पुल के पास 300 मीटर लंबा और 38 मीटर चौड़ा सैंपल स्ट्रेच (स्ट्रेच 9 का हिस्सा) को पूरा करने के लिए पीएमसी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पीएमसी ने दो सैंपल स्ट्रेच का निर्माण किया है, जिसमें से एक कल्याणी ब्रिज से मुंडवा तक 700 मीटर का बनाया जा रहा है।

बाढ़ के जोखिम की समस्या होगी खत्मइस ब्रिज का निर्माण मुंबई की जे कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी कर रही है। कुल 44 किलोमीटर लंबी रिवर रिजुवनेशन प्रोजेक्ट में मुला, मुथा और मुला-मुथा नदियां शामिल हैं। पीएमसी को विश्वास है कि यह परियोजना उन नदियों को जीवन देगी जो वर्तमान में प्रदूषण, बाढ़ के जोखिम, दुर्गम किनारों, सूखी नदी के किनारे, अवैध कचरे, कंक्रीट डंपिंग और खराब कनेक्टिविटी जैसी समस्याओं का सामना कर रही हैं।

नवंबर 2024 तक पूरी होगी परियोजनापीएमसी ने बताया है कि स्थलाकृतिक सर्वेक्षण, भू-तकनीकी जांच, जल विज्ञान, जनमत सर्वेक्षण, आधार मानचित्र तैयार करने और पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन जैसे तकनीकी अध्ययनों के बाद परियोजना शुरू की जा रही है। मुला मुथा नदी पर स्ट्रेच 9, जो 3.7 किमी की लंबाई तक फैला हुआ है, लोकप्रिय रूप से बंड गार्डन स्ट्रेच के रूप में जाना जाता है। परियोजना की अनुमानित लागत 305 करोड़ रुपये है। निर्माण नवंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी परियोजना के पूरा होने की तारीख से पांच साल तक संचालन और प्रबंधन का ध्यान रखेगी। इस परियोजना का फायदा नदियों के अलावा आम लोगों को होगा। यहां कनेक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों के लिए यहां साइकलिंग ट्रैक भी बनाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited