Pune City Parking: शहर में पार्किंग को लेकर नए आदेश जारी, यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मिलेगी मदद

Pune Police: पुणे में जाम की समस्या का निदान करने के लिए पुणे की ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग जोन और नो-पार्किंग जोन को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर वासियों से सुझाव और आपत्ति मांगी है। इसके लिए समयसीमा तय की गई है। शहर में पार्किंग से जाम की नई समस्या सामने निकलकर आने लगी थी।

पुणे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से पार्किंग को लेकर नया आदेश किया गया जारी

मुख्य बातें
  • आवश्यक सेवा वाहनों पर नहीं लागू होगा आदेश
  • नागरिकों से भी 17 जनवरी 2023 तक मांगा गया आपत्ति और सुझाव
  • पार्किंग से आ रही थी शहर में जाम की समस्या

Pune News: पुणे में ट्रैफिक जाम के अलावा पिछले कुछ दिनों से पार्किंग की भी बड़ी समस्या हो गई है। इसलिए पुणे पुलिस के ट्रैफिक डीसीपी ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। पुणे शहर यातायात शाखा पुलिस उपायुक्त विजय कुमार की ओर से शहर में पार्किंग और नो-पार्किंग के संबंध में जारी आदेश के मुताबिक, पुणे के लोगों को पार्किंग करनी होगी। पुणे शहर में सुरक्षित और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।
संबंधित खबरें
बता दें कि, पूर्व में पारित आदेशों पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद आदेश जारी किए गए हैं। नए आदेश के अनुसार, शहर के विमान नगर लेन नंबर- 2 से श्रीकृष्ण होटल तक नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इसी तरह दत्त मंदिर चौक से साउथ होटल लेन के बीच नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है। नए आदेश के मुताबिक, पुणे शहर में दत्त मंदिर चौक से कैलास सुपर मार्केट चौक पार्किंग जोन घोषित किया गया है। उसी तरह द्वारका गार्डन चौक से संघर्ष चौक तक करीब 200 मीटर तक पार्किंग जोन की घोषणा की गई है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि, ये आदेश आवश्यक सेवा वाहनों जैसे दमकल के वाहन, पुलिस वाहन, एंबुलेंस पर लागू नहीं किए जाएंगे।
संबंधित खबरें

यहां पर बनाया गया अस्थायी नो-पार्किंग जोन

मिली जानकारी के अनुसार, पुणे के विश्राम बाग के जीजामाता चौक से फुटका बुर्ज चौक तक अस्थाई नो –पार्किंग जोन बनाया गया है। उसी तरह फुटका बुर्ज चौक से वसंत दाते चौक के बीच नो-पार्किंग जोन अस्थाई तौर पर घोषित किया गया है। बता दें कि नागरिकों से 17 जनवरी 2023 तक पुणे के परिवहन विभाग के पुलिस उपायुक्त ने आपत्ति और सुझाव भेजने का अनुरोध किया है। पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा कि, यह भी स्पष्ट किया है कि, इन आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद अंतिम आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed