Pune City Parking: शहर में पार्किंग को लेकर नए आदेश जारी, यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मिलेगी मदद
Pune Police: पुणे में जाम की समस्या का निदान करने के लिए पुणे की ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग जोन और नो-पार्किंग जोन को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर वासियों से सुझाव और आपत्ति मांगी है। इसके लिए समयसीमा तय की गई है। शहर में पार्किंग से जाम की नई समस्या सामने निकलकर आने लगी थी।
पुणे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से पार्किंग को लेकर नया आदेश किया गया जारी
- आवश्यक सेवा वाहनों पर नहीं लागू होगा आदेश
- नागरिकों से भी 17 जनवरी 2023 तक मांगा गया आपत्ति और सुझाव
- पार्किंग से आ रही थी शहर में जाम की समस्या
बता दें कि, पूर्व में पारित आदेशों पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद आदेश जारी किए गए हैं। नए आदेश के अनुसार, शहर के विमान नगर लेन नंबर- 2 से श्रीकृष्ण होटल तक नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इसी तरह दत्त मंदिर चौक से साउथ होटल लेन के बीच नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है। नए आदेश के मुताबिक, पुणे शहर में दत्त मंदिर चौक से कैलास सुपर मार्केट चौक पार्किंग जोन घोषित किया गया है। उसी तरह द्वारका गार्डन चौक से संघर्ष चौक तक करीब 200 मीटर तक पार्किंग जोन की घोषणा की गई है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि, ये आदेश आवश्यक सेवा वाहनों जैसे दमकल के वाहन, पुलिस वाहन, एंबुलेंस पर लागू नहीं किए जाएंगे।
यहां पर बनाया गया अस्थायी नो-पार्किंग जोनमिली जानकारी के अनुसार, पुणे के विश्राम बाग के जीजामाता चौक से फुटका बुर्ज चौक तक अस्थाई नो –पार्किंग जोन बनाया गया है। उसी तरह फुटका बुर्ज चौक से वसंत दाते चौक के बीच नो-पार्किंग जोन अस्थाई तौर पर घोषित किया गया है। बता दें कि नागरिकों से 17 जनवरी 2023 तक पुणे के परिवहन विभाग के पुलिस उपायुक्त ने आपत्ति और सुझाव भेजने का अनुरोध किया है। पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा कि, यह भी स्पष्ट किया है कि, इन आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद अंतिम आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।
ट्रैफिक की समस्या से परेशान है शहरबता दें कि, परिवहन विभाग के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार के अनुसार, शहर में कारों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में शहर में जाम की समस्या आनी शुरू हो गई थी। इस ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द निपटा जा सकेगा। पार्किंग जोन की घोषणा के बाद जाम से राहत मिलने के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited