Pune News: छत्रपति शिवाजी महाराज कलाकृतियों संग्रहालय की मोबाइल बस पहुंची पुणे, आप भी हो सकेंगे शिवाजी महाराज के इतिहास से रूबरू
Pune News: छत्रपति शिवाजी महाराज कलाकृतियों से बसा चलता-फिरता संग्रहालय अब पुणे पहुंच गया है। पहली बार संग्रहालय की इन बसों को पुणे के धायरी इलाके में लाया गया है। इन बसों को डीएसके विश्व, विपणन कार्यालय परिसर और डायरी में मैजेस्टिक वेनिस सोसाइटी के क्षेत्रों में पार्क किया गया था।
छत्रपति शिवाजी महाराज मूविंग म्यूजियम (फाइल फोटो)
- छत्रपति शिवाजी महाराज कलाकृतियों का संग्रहालय पहुंचा पुणे
- संग्रहालय की बसों को पुणे के धायरी इलाके में पार्क किया गया
- संग्रहालय को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है
संग्रहालय में 70,000 से अधिक कलाकृतियां हैं। इसमें ऐतिहासिक कलाकृतियों से लेकर अलग-अलग आधुनिक कलाकृतियों तक सब कुछ शामिल है। यह एक वैश्विक संग्रह है जिसमें भारतीय और विदेशी दोनों तरह की कलाकृतियां शामिल हैं। पिछले साल 10 जनवरी 2022 को इस म्यूजियम ने 100 साल पूरे किए।
2015 में 'मूविंग म्यूजियम' की शुरुआत हुईइससे पहले 2015 में म्यूजियम की ओर से एक नई पहल 'मूविंग म्यूजियम' की शुरुआत की गई थी। इसके लिए आधुनिक उपकरणों से लैस दो बसों की व्यवस्था की गई है। सांसद सुप्रिया सुले ने जब इस सुविधा पर ध्यान दिया तो उन्होंने इस पहल को अपने विधानसभा क्षेत्र में लागू करने का फैसला किया और कल पहली बार संग्रहालय की इन बसों को पुणे के धायरी इलाके में लाया गया है। इन बसों को डीएसके विश्व, विपणन कार्यालय परिसर और डायरी में मैजेस्टिक वेनिस सोसाइटी के क्षेत्रों में पार्क किया गया था।
संग्राहलय में ये है खासियतइसमें से सांसद सुले ने व्यक्तिगत रूप से मैजेस्टिक वेनिस सोसायटी के स्थल का दौरा किया और इस गतिविधि का निरीक्षण किया। यह बसें वातानुकूलित हैं और कलाकृति दिखाने के लिए शोकेस, इंटरैक्टिव डेमो किट, ऑडियो-विजुअल संसाधन और डिजिटल मीडिया टूल से लैस हैं। यह बसें विकलांग व्यक्तियों या व्हीलचेयर का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के लिए आवश्यक रैंप से भी सुसज्जित हैं। संग्रहालय के कलाकृतियों के संग्रह की चुनिंदा प्रतिकृतियां, उनके बारे में पूरी जानकारी, इंटरएक्टिव, डिजिटल और डू-इट-योरसेल्फ गतिविधियां, गतिविधि पत्रक और सूचना पत्रक भी थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited