Pune News: रोजाना चलने वाली भुसावल-पुणे ट्रेन एक अप्रैल तक के लिए हुई कैंसिल, यात्रियों को उठानी होगी परेशानी

Pune News: भुसावल से पुणे आने-जाने वाले ट्रेन यात्रियों को अब मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा। भुसावल-पुणे ट्रेन को एक अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन में कर्जत स्टेशन पर पुनर्निर्माण का काम चल रहा है, जिसके कारण भुसावल-पुणे ट्रेन को रद्द करना आवश्यक हो गया है।

भुसावल-पुणे ट्रेन कैंसिल (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • भुसावल-पुणे ट्रेन एक अप्रैल तक के लिए कैंसिल
  • कर्जत स्टेशन पर पुनर्निर्माण का काम चल रहा है
  • यात्रियों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा

Pune News: मुंबई की तरह पुणे में भी हजारों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जो रोजाना चलती हैं। रोजाना चलने वाली इन ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ भी देखने को मिलती हैं। उन्हीं में से एक भुसावल-पुणे ट्रेन भी है। यह ट्रेन रोजाना पुणे से भुसावल के लिए चलती हैं, जिसमें यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि भुसावल-पुणे ट्रेन को 1 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

भुसावल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ट्रेन (संख्या नंबर 11025) जो भुसावल से दोपहर 12:35 बजे प्रस्थान करती है और रात 12:05 बजे पुणे पहुंचती है उसको 29 जनवरी से रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन वापसी में (संख्या नंबर 11026) पुणे से सुबह 11:40 बजे चलती है और रात 10 बजे भुसावल पहुंचती है।

संबंधित खबरें

इन स्टेशनों से गुजरती थी ट्रेनयह ट्रेन रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक थी। अधिकारी ने बताया है कि, मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन में कर्जत स्टेशन पर पुनर्निर्माण का काम चल रहा है, जिसके कारण भुसावल-पुणे ट्रेन को रद्द करना आवश्यक हो गया है। इसके अलावा अन्य कुछ ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है या उनके समय में परिवर्तन किया गया है। भुसावल - पुणे - भुसावल ट्रेन मनमाड जंक्शन, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, पनवेल जंक्शन से होते हुए लोनावाला की ओर पुणे तक जाती है और उसी मार्ग का उपयोग करते हुए यह वापस आती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed