Pune News: भीड़ को कम करने के लिए पुणे से दानापुर, नागपुर और गोवा के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें

Pune News: होली के त्योहार को देखते हुए पुणे रेल प्रशासन ने खास फैसला किया है। प्रशासन ने 4 मार्च से होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। होली के अलावा भी अन्य त्योहारों के लिए भी ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इससे ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम होगी और सहूलियत भी मिलेगी। रेल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस को 26 जून तक और ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस को 25 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है।

होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • होली के मौके पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
  • 4 मार्च से शुरू होंगी कई स्पेशल ट्रेनें
  • यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल प्रशासन का फैसला


Pune News: आगामी होली के त्योहार की तैयारी के लिए रेल प्रशासन ने यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए पुणे से दानापुर, अजनी और करमाली के लिए विशेष त्योहार ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। यह सभी स्पेशल ट्रेनें 4 मार्च से चलेंगी। पुणे रेल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01123 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 4 मार्च से पुणे से 19:55 बजे प्रस्थान करेगी और 6 मार्च को 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01124 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस 6 मार्च को दानापुर से 06:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18:45 बजे पुणे पहुंचेगी।

संबंधित खबरें

रास्ते में यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, और आरा से होकर निकलेगी। ट्रेन में 10 स्लीपर, 06 एसी थ्री, दो एसी टू और 05 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

संबंधित खबरें

अन्य त्योहारों के लिए भी ट्रेनें अन्य त्योहारों के लिए ट्रेन नंबर 01443 पुणे-अजनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 28 फरवरी से 14 मार्च तक चलेगी, पुणे से हर मंगलवार को 15:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:50 बजे अजानी (नागपुर) पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01444 अजनी-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 मार्च से 15 मार्च तक हर बुधवार को अजनी से 19:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, नंदुरा, अकोला, बडनेरा, धमनगांव और वर्धा स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 13 एसी 3 कोच शामिल होंगे। ट्रेन नंबर 01445 पुणे-करमाली एक्सप्रेस 24 फरवरी से 17 मार्च तक पुणे से हर शुक्रवार को 17:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:30 बजे करमाली (गोवा) पहुंचेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज