Pune News: अगले साल पुणे को मिलेगी डबल डेकर बस की सौगात, सरकार ने शुरू की तैयारी

Pune News: पुणे शहर के लोगों को सरकार बहुत जल्द डबल डेकर बसों की सौगात दे सकती है। इसके लिए पीएमपीएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ने वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। साथ ही अलग-अलग मार्गों का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि डबल डेकर बस सेवा जल्द शुरू की जा सके।

double decker bus.

पुणे में चलेगी डबल डेकर बस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सरकार बहुत जल्द डबल डेकर बस सेवा कर सकती है शुरू
  • सीएमडी ने अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा
  • अलग-अलग मार्गों का अध्ययन करने के भी दिए हैं निर्देश

Pune News: Pune News: पुणे शहर की सार्वजनिक बस सेवा के अंदर काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। शहर में बहुत जल्द डबल डेकर बसें दौड़ने वाली हैं। सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। पुणे वाले जल्द ही डबल डेकर बसों से यात्रा करते दिखेंगे। पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) के प्रधान कार्यालय में हुई एक बैठक में, पीएमपीएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ओम प्रकाश बकोरिया ने वरिष्ठ अधिकारियों को शहर में डबल डेकर बस सेवा शुरू करने को लेकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

काफी वक्त से शहर में डबल डेकर बस सुविधा शुरू करने को लेकर चर्चा बनी हुई है। पीएमपीएमएल की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार सोमवार को पीएमपीएमएल मुख्यालय में हुई बैठक में बकोरिया ने डबल डेकर बस संचालन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को बेस्ट बस अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया है।

किया जाएगा अलग-अलग मार्गों का अध्ययन

सीएमडी ओम प्रकाश बकोरिया ने अधिकारियों से पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में अलग-अलग मार्गों पर डबल डेकर बस सेवा शुरू करने के लिए समीक्षा करने को भी कहा है। बकोरिया ने कहा है कि यातायात विभाग को डबल डेकर बस सेवाओं के संबंध में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं कि क्या उन्हें पुणे में शुरू किया जा सकता है। जिसके चलते सेवा शुरू करने के लिए अलग-अलग मार्गों का अध्ययन किया जाएगा। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो निश्चित रूप से पुणे के लोगों के लिए डबल डेकर बस सेवा शुरू करने के बारे में विचार किया जाएगा।

यात्री काफी वक्त से कर रहे हैं डबल डेकर बस की मांग

गौरतलब है कि बीते कुछ वक्त से बसों में सफर करने वाले यात्री मांग कर रहे थे कि पीक ऑवर्स के दौरान बसों में यात्री भार बहुत अधिक रहता है। वहीं बसों की संख्या अधिक होने पर सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे काफी समय बर्बाद होता है। इसलिए डबल डेकर बस सेवा शुरू की जाए। डबल डेकर बसों में प्रति बस यात्रियों की संख्या अधिक होगी। 90 के दशक की शुरुआत में, तत्कालीन पुणे म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट (पीएमटी) ने पुणे में डबल डेकर बस सेवा शुरू की थी, जो शिवाजी नगर और निगडी के बीच बड़े पैमाने पर चलती थी क्योंकि ज्यादातर कंपनियां उस मार्ग पर स्थित थीं। ऐसे में एक बार फिर से सरकार डबल डेकर बस शुरू करने के विचार में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited