Pune News: अगले साल पुणे को मिलेगी डबल डेकर बस की सौगात, सरकार ने शुरू की तैयारी

Pune News: पुणे शहर के लोगों को सरकार बहुत जल्द डबल डेकर बसों की सौगात दे सकती है। इसके लिए पीएमपीएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ने वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। साथ ही अलग-अलग मार्गों का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि डबल डेकर बस सेवा जल्द शुरू की जा सके।

पुणे में चलेगी डबल डेकर बस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सरकार बहुत जल्द डबल डेकर बस सेवा कर सकती है शुरू
  • सीएमडी ने अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा
  • अलग-अलग मार्गों का अध्ययन करने के भी दिए हैं निर्देश

Pune News: Pune News: पुणे शहर की सार्वजनिक बस सेवा के अंदर काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। शहर में बहुत जल्द डबल डेकर बसें दौड़ने वाली हैं। सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। पुणे वाले जल्द ही डबल डेकर बसों से यात्रा करते दिखेंगे। पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) के प्रधान कार्यालय में हुई एक बैठक में, पीएमपीएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ओम प्रकाश बकोरिया ने वरिष्ठ अधिकारियों को शहर में डबल डेकर बस सेवा शुरू करने को लेकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

काफी वक्त से शहर में डबल डेकर बस सुविधा शुरू करने को लेकर चर्चा बनी हुई है। पीएमपीएमएल की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार सोमवार को पीएमपीएमएल मुख्यालय में हुई बैठक में बकोरिया ने डबल डेकर बस संचालन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को बेस्ट बस अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया है।

किया जाएगा अलग-अलग मार्गों का अध्ययन

End Of Feed