Pune News: पुणे के 3 सरकारी स्कूलों की अब बदलेगी तस्वीर, बेहतर शिक्षा और सुविधा के लिए आर्मी स्कूल ने लिया गोद

Pune News: पुणे के कई सरकारी स्कूलों की तस्वीर बहुत जल्द बदलने वाली है। विद्यांजलि योजना के तहत आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) स्थानीय निकायों से संबद्ध तीन स्कूलों को गोद लेने का फैसला किया है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और अन्य बुनियादी चीजों में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

एपीएस सरकार स्कूलों को लेंगे गोद

मुख्य बातें
  • कई सरकारी स्कूलों की तस्वीर बहुत जल्द बदलने वाली है
  • विद्यांजलि योजना के तहत एपीएस सरकार स्कूलों को लेंगे गोद
  • स्कूलों में बुनियादी चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा

Pune News: पुणे में मौजूद कई सरकारी स्कूलों की जल्द तस्वीर बदलने वाली है। इन स्कूलों में न केवल शिक्षा का स्तर बेहतर होने वाला है, बल्कि अन्य सुविधाएं भी देखने मिलेंगी। इन स्कूलों की तस्वीर कोई और नहीं बल्कि आर्मी स्कूल बदलने वाले हैं। दरअसल केंद्र सरकार की विद्यांजलि योजना के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) पुणे की ओर से स्थानीय निकायों से संबद्ध तीन स्कूलों को गोद लिया जाएगा।

खडकवासला, दिघी, खड़की और देहू में अन्य एपीएस अपने क्षेत्रों में स्थानीय स्कूलों की मदद करेंगे। शुक्रवार को एपीएस पुणे ने दक्षिणी कमान की ओर से की गई अपनी तरह की इस पहल में घोरपुरी व्हिलेज हाई स्कूल को गोद लिया है। इस बात की जानकारी दक्षिणी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मंजीत कुमार ने दी है।

शिक्षा के नए रास्ते खुलेंगेउन्होंने कहा है कि बुनियादी ढांचे, किताबें और स्टेशनरी उपलब्ध कराने के मामले में स्थानीय स्कूलों के उत्थान के लिए इस तरह की और पहल की जाएंगी। मंजीत कुमार ने कहा कि, इन क्षेत्रों में विद्यांजलि योजना के तहत जुड़े सरकारी स्कूलों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए और शिक्षा के नए रास्ते खोलने चाहिए। उन्होंने कहा है कि, दोनों स्कूलों को एक-दूसरे से सीखना चाहिए। इससे सेना और समाज के बीच सद्भाव मजबूत होगा। गौरतलब है कि, केंद्र सरकार की विद्यांजलि योजना के तहत 75 सरकारी स्कूलों में शिक्षा, खेल, बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।

End Of Feed