Pune News: बस में सफर करने के लिए अब यात्रियों को जेब करनी होगी ढीली, पीएमपीएमएल ने 28 रूटों पर बस के किराए में किया संशोधन

Pune News: पीएमपीएमएल में सफर करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। पीएमपीएमएल ने वित्तीय नुकसान और परिचालन घाटे को कम करने के लिए किराए में संशोधन किया है। डिपो कोर सिटी के 28 मार्गों पर 51 शेड्यूल के टिकट शुल्क को संशोधित किया गया है। 2020 में प्रति 5 किलोमीटर की दूरी पर 5 रुपये का टिकट होता था।

पीएमपीएमएल बढ़ाया किराया (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • पीएमपीएमएल ने 28 रूट पर बढ़ाया किराया
  • वित्तीय नुकसान और परिचालन घाटे को कम के लिए लिया फैसला
  • पीएमपीएमएल को कुछ बस मार्गों को बंद करना पड़ा


Pune News: पुणे में बस के अंदर सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब ढीली करनी होगी। पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) ने 28 रूट पर किराए में संशोधन किया है। इन रूट पर 19 फरवरी से संशोधित किराया प्रभावित हो चुका है। पीएमपीएमएल ने यह फैसला वित्तीय नुकसान और परिचालन घाटे को कम करने के लिए किया है। डिपो कोर सिटी के 28 मार्गों पर 51 शेड्यूल के टिकट शुल्क को संशोधित किया गया है। इसकी जानकारी पीएमपीएमएल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है।

संबंधित खबरें

डिपो कोर सिटी के नए 56 रूटों पर 143 शेड्यूल के जरिए यात्रियों के लिए बस सुविधा शुरू की गई है। 2020 में प्रति 5 किलोमीटर की दूरी पर 5 रुपये का टिकट होता था। हालांकि, कुछ मार्गों पर यात्रियों की प्रतिक्रिया की कमी के कारण, पीएमपीएमएल को कुछ बस मार्गों को बंद करना पड़ा और वर्तमान में, 28 मार्गों पर 51 शेड्यूल जारी किए हैं।

संबंधित खबरें

खर्च करने होंगे ज्यादा पैसेपीएमपीएमएल के मुताबिक उक्त मार्गों पर चलने वाली बसों के वास्तविक व्यय और आय पर विचार करने के बाद, यह पाया गया कि 5 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये का टिकट किराया लगाने से निगम को वित्तीय नुकसान हो रहा है। इसलिए 28 रूटों पर 51 शेड्यूल के लिए टिकट शुल्क में संशोधन किया जाएगा। जिसके बाद अब इन रूट पर यात्रियों को किराए के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अन्य सामान्य मार्गों के लिए वर्तमान किराया समान रहेगा। नया टैरिफ 19 फरवरी 2023 से प्रचलित दर के अनुसार किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed