Pune News: एक महीने के अंतराल के बाद पीसीएमसी ने शुरू किया कोविड वैक्सीनेशन, इन 8 अस्पतालों में आया वैक्सीन स्टॉक
Pune News: एक महीने के अंतराल के बाद पुणे के सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम फिर से शुरू कर दिया गया है। शहर के आठ सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह के मौजूद न होने के कारण पीसीएमसी को दिसंबर में कोविड वैक्सीन का वैक्सीनेशन बंद करना पड़ा था।
अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम फिर से शुरू
- सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम फिर से शुरू
- शहर के आठ सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है
- दिसंबर में कोविड वैक्सीन का वैक्सीनेशन बंद हो गया था
Pune News: कोरोना वायरस का डर अब भी बना हुआ है। यही वजह है जो देश की सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार ने लोगों से सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है। इतना ही नहीं कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन भी तेज हो गया है। उन्हीं में से एक महाराष्ट्र भी है। महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं एक महीने के अंतराल के बाद पुणे के सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया है। इस बात की जानकारी पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम (पीसीएमसी) ने दी है।
पीसीएमसी ने कहा है कि एक महीने से ज्यादा अंतराल के बाद नगर निगम ने बुधवार को वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध होने के बाद आठ अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन का काम फिर से शुरू कर दिया है। वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह के मौजूद न होने के कारण पीसीएमसी को दिसंबर में कोविड वैक्सीन का वैक्सीनेशन बंद करना पड़ा था।
कोविशील्ड की 500 खुराकें उपलब्धअब सरकार की ओर से कोविशील्ड का स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि Covaccine और Corbevax अभी भी उपलब्ध नहीं हैं। फिलहाल पीसीएमसी ने सभी आठ अस्पतालों में कोविशील्ड की कम से कम 500 टीके मुहैया करवाए हैं। इसको लेकर पीसीएमसी के स्वास्थ्य के सहायक चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मण गोफाने ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीच में टीके की कमी हो गई थी। आकुर्डी के प्रभाकर कुटे अस्पताल में अब कोविशील्ड की 500 खुराकें उपलब्ध हैं।
इन अस्पतालों में कोविशील्ड की खुराकेंपुणे के तलेरा अस्पताल, चिंचवाड़ के न्यू जिजामाता अस्पताल, पिंपरी के अहिल्यादेवी होलाकर स्कूल, बूढ़ी सांगवी के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल, कमरा नंबर 62, पिंपरी के न्यू थेरगांव अस्पताल, थेरगांव के अंकुशराव लांडगे हॉल, भोसरी और यमुनानगर अस्पताल, निगडी में कोविशल्ड का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। पीसीएमसी ने अधिकारियों ने कहा कि पीसीएमसी ने सोमवार को कोविड-19 टीके लगाने के दो साल पूरे कर लिए। अब तक 38,12,266 खुराक मुहैया कराई जा चुकी है। इनमें से 18,94,225 नागरिकों ने पहली जबकि 16,89,123 नागरिकों ने दूसरी खुराक ले ली है। 2,28,918 लोगों ने बूस्टर खुराक ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited