Pune News: पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका ऑफिस में रुपयों से भरा बैग लेकर पहुंच गया शख्स, मची खलबली, और फिर...

Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation: पुणे के पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स रुपयों से भरा बैग लेकर वहां आ पहुंचा। सुरक्षा विभाग की ओर से शख्स से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बैंक से सीधे यहीं आया है। उसके पास तकरीबन चार लाख रुपए कैश थे।

Pune News

पुणे के पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका के ऑफिस में शख्स के रुपए से भरा बैग लेकर पहुंचने पर मचा हड़कंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • शख्स के बैग को स्कैनर मशीन में डालने पर हुआ खुलासा
  • बैंक से रुपए निकालकर सीधे पीसीएमसी के ऑफिस पहुंच गया शख्स
  • सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने की शख्स से पूछताछ

Pune Crime News: पुणे की पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के महकमे में तब खलबली मच गई जब एक व्यक्ति बैग में लाखों रुपए की नकदी लेकर वहां आ गया। कैश लेकर महानगरपालिका में प्रवेश करते समय सुरक्षा गार्डों ने चेकिंग के लिए शख्स से बैग को स्कैनर मशीन में डालने को कहा। स्कैनिंग के दौरान बैग में भारी मात्रा में कैश पाया गया। कहा जा रहा है कि बैग में लाखों रुपए कैश थे। हालांकि सुरक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि बैग में 4 लाख रुपए थे।

बता दें कि शख्स को पैसे वापस घर पर रखकर कार्यालय आने के कहा गया। पूरे दिन महानगरपालिका के ऑफिस में इस मामले की चर्चा होती रही। वहीं, कई लोगों ने शख्स के इस अंदाज में रुपए लेकर घूमने को बड़ी लापरवाही बताया।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स बैग लेकर पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के कार्यालय आया। मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड ने संबंधित व्यक्ति से बैग स्कैनर में रखने को कहा था। जिससे वह व्यक्ति कुछ डरा हुआ नजर आने लगा। बैग को जैसे ही स्कैनर में रखा गया तो उसमें भारी कैश होने का पता चला। सुरक्षा गार्डों ने तुरंत वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को फोन कर बैग में काफी पैसे होने की सूचना दी। वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित व्यक्ति से रुपयों के बारे में पूछताछ की और उसे जाने दिया। हालांकि इसको लेकर तरह-तरह की कार्यालय में चर्चा होती रही।

इस वजह से साथ लिया था शख्स ने बैग

जानकारी के लिए बता दें कि महानगरपालिका कार्यालय के सुरक्षा विभाग के प्रमुख उदय जरांडे ने बताया है कि संबंधित व्यक्ति को सुरक्षा अधिकारियों ने बुलाया और उससे पूछताछ की। इस जांच में पता चला कि संबंधित व्यक्ति विभाग में किसी काम को लेकर आया हुआ था। आते वक्त उसने बैंक से लगभग चार लाख रुपए निकाले थे। हालांकि, सुरक्षा के कारणों से उसने रुपयों के बैग को कार में नहीं रखा था। वह बैग को अपने साथ महानगरपालिका ले आया। सुरक्षा विभाग के प्रमुख उदय जरांडे के अनुसार, पूरी तसल्ली करने के बाद संबंधित व्यक्ति को तत्काल पैसों से भरा बैग वापस घर पर रखकर महानगरपालिका मुख्यालय आने को कहा गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited