Pune News: पुणे रेलवे ट्रैक के किनारे बनेगी सुरक्षा दीवार, ट्रेन में पथराव की घटनाओं को रोकने का प्रयास

Pune News: ट्रेनों पर पत्थरबाजी को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कमर कस ली है। आरपीएफ चिन्हित कई हॉटस्पॉट्स की जांच कर रेलवे ट्रैक के दोनों किनारों पर एक 'रिटेनिंग प्रोटेक्टिव वॉल' बनेगी, जिससे पत्थरबाजी की घटनाओं को रोका जा सके। इसके पहले चरण में 10 किलोमीटर लंबी और दो मीटर ऊंची दीवार बनाई जाएगी।

रेलवे ट्रैक पर रिटेनिंग प्रोटेक्टिव वॉल (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • रेलवे सुरक्षा बल ने पत्थरबाजी रोकने अपनाया नया तरीका
  • रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बनेगी एक रिटेनिंग प्रोटेक्टिव वॉल
  • 10 किलोमीटर लंबी और दो मीटर ऊंची दीवार बनेगी

Pune News: पिछले कुछ वर्षों में, पुणे रेलवे मंडल में पथराव की घटनाओं में वृद्धि हुई है। अकेले 2022 में ऐसी कुल 30 घटनाएं दर्ज की गई हैं। हालांकि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की ओर से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जाती है। लेकिन कुछ ऐसे हॉटस्पॉट्स पर रेलवे ट्रैक हैं, जहां पथराव की घटनाएं नियमित रूप से होती रहती हैं। इन घटनाओं को काबू करने करने के लिए आरपीएफ की ओर से चिन्हित कई हॉटस्पॉट्स पर रेलवे ट्रैक के दोनों किनारों पर एक 'रिटेनिंग प्रोटेक्टिव वॉल' बनाने की योजना बनाई जा रही है। जिसके तहत पहले चरण में 10 किलोमीटर लंबी और दो मीटर ऊंची दीवार बनाई जाएगी।

संबंधित खबरें

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मध्य रेलवे (CR) के पुणे खंड में तीन मार्ग हैं। इनमें पुणे से लोनावाला, पुणे से मिराज और पुणे से दौंड तक लोकल, DEMU और एक्सप्रेस ट्रेनों सहित 200 से अधिक ट्रेनें इन दिनों मार्गों पर हर रोज चलती हैं। इन ट्रेनों में नियमित रूप से पथराव की घटनाएं होती रहती हैं जिनमें अब तक कई यात्री घायल हो चुके हैं।

संबंधित खबरें

तीन महीनों में पथराव की 15 घटनाएंरेलवे पुलिस पथराव में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है और ट्रेनों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने की अपील की जाती है, जिससे यात्री घायल होने से बच सकें। चूंकि सिर्फ 2022 के पहले तीन महीनों में पथराव की 15 घटनाएं हुईं, इसलिए रेलवे ने जन जागरूकता पैदा करने जैसे उपाय शुरू किए हैं। हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने अब उन हॉटस्पॉट्स पर रेलवे ट्रैक के दोनों किनारों पर दो मीटर ऊंची दीवार बनाने का फैसला किया है, जहां ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed