Pune News: इस तारीख से पुणे यूनिवर्सिटी सर्कल का 'ट्रैफिक सिग्नल-फ्री' होगा, यात्रियों को अब नहीं करना होगा इंतजार

Pune News: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की सड़क पर अब यात्रियों को रेड सिग्नल पर खड़े होकर इंतजार नहीं करना होता। पुणे ट्रैफिक पुलिस ने 13 फरवरी से विश्वविद्यालय सर्कल को 'ट्रैफिक सिग्नल-फ्री' बनाने का फैसला किया है। ट्रैफिक पुलिस को उम्मीद है कि, नई व्यवस्था के तहत विश्वविद्यालय जंक्शन पर अब ट्रैफिक धीमा नहीं होगा।

पुणे विश्वविद्यालय सर्कल होगा ट्रैफिक सिग्नल-फ्री

मुख्य बातें
  • सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की सड़क पर बढ़ेगी रफ्तार
  • विश्वविद्यालय के सर्कल को ट्रैफिक सिग्नल-फ्री किया जाएगा
  • 3 फरवरी से होगा सर्कल ट्रैफिक सिग्नल-फ्री


Pune News: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) जंक्शन पर ट्रैफिक की रफ्तार सुनिश्चित करने के लिए, पुणे ट्रैफिक पुलिस ने 13 फरवरी से विश्वविद्यालय सर्कल को 'ट्रैफिक सिग्नल-फ्री' बनाने का फैसला किया है। इस बारे में पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) विजय कुमार मागर ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि, पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने एसपीपीयू जंक्शन पर अलग-अलग तरह के अध्ययन किए हैं। जिसके बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया है कि विश्वविद्यालय सर्कल सिग्नल से फ्री होना चाहिए।

संबंधित खबरें

मौजूदा व्यवस्था से यूनिवर्सिटी सर्किल में ट्रैफिक कम होगा और मेट्रो के काम में भी ट्रैफिक कंजेशन से जुड़ी किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस को उम्मीद है कि, नई व्यवस्था के तहत विश्वविद्यालय जंक्शन पर अब ट्रैफिक धीमा नहीं होगा।

संबंधित खबरें

मेट्रो लाइन के निर्माण कार्य के लिए लिया गया फैसला वहीं पुणे मेट्रो लाइन 3 के अधिकारी पुणे ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से इस पायलट प्रोजेक्ट के नतीजे देखने के बाद आगे के फैसले लेंगे। पुणे मेट्रो लाइन 3 (हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर) की ओर से इस चौराहे पर डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई गई है और इसके लिए अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगानी होगी। नए रोटरी ट्रैफिक सिस्टम का उद्देश्य इस वजह से संभावित ट्रैफिक जाम से बचना है। इसको लेकर पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) के एक अधिकारी ने कहा है कि, पुणे ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई व्यवस्था से यूनिवर्सिटी चौक पर ट्रैफिक कम होगा। इस व्यवस्था से बिना किसी बाधा के मेट्रो लाइन का काम जारी रखने की गुंजाइश मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed