Pune News: पीएमपीएमएल के कंडक्टर्स को राहत, टिकटिंग डिवाइस में ये सुविधा शुरू करने के बाद अब नहीं कटेंगे सैलरी से 2 हजार

Pune News: पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) ने मौजूदा टिकटिंग डिवाइस में 'टोटल कैश कलेक्शन' की सुविधा शुरू करके कंडक्टर्स को बड़ी राहत पहुंचाई है। अब कंडक्टर बस यात्रा के बाद हर शिफ्ट के आखिरी में कैश बैलेंस देख सकेंगे। जिसके बाद उन्हें जल्द अपनी तरफ से पैसों को भुगतान नहीं करना होगा।

Pune News (18)

पीएमपीएमएल ने शुरू की टोटल कैश कलेक्शन सुविधा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पीएमपीएमएल ने टिकटिंग डिवाइस में 'टोटल कैश कलेक्शन' की सुविधा शुरू की
  • सुविधा शुरू करके कंडक्टर्स को दी बड़ी राहत
  • कंडक्टर शिफ्ट के आखिरी में कैश बैलेंस देख सकेंगे

Pune News: पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) ने मौजूदा टिकटिंग डिवाइस में 'टोटल कैश कलेक्शन' की महत्वपूर्ण सुविधा को बहाल कर दिया, जिससे कंडक्टर्स को काफी राहत मिलने वाली है। कंडक्टर्स ने मिलान में विसंगतियों और वेतन में 2,000 रुपये तक की कटौती को लेकर पीएमपीएमएल से कई बार शिकायत की थी। 'टोटल कैश कलेक्शन' सुविधा बहाल होने के साथ, कंडक्टर अब बस यात्रा के बाद हर शिफ्ट के अंत में कैश बैलेंस देख सकेंगे।

टिकटिंग डिवाइस में 'टोटल कैश कलेक्शन' सुविधा पहले भी मौजूद थी, जिसमें कंडक्टर संबंधित बस डिपो के प्रबंधक, पीएमपीएमएल लेखा विभाग और पीएमपीएमएल कैशियर को क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से स्थानांतरित करता था। इसके बाद पैसे की गिनती कंडक्टर और डिवाइस के बीच की जाती थी।

लगता था 2 हजार रुपये तक का जुर्मानाइसके अलावा डिवाइस इंटरफेस किराया लिस्ट, पीआरएन लोडेड रूट या बस द्वारा लिए गए रूट, सभी ट्रिप या बस द्वारा की गई सभी यात्राओं की टिकट राशि और निरीक्षण रिपोर्ट या बस द्वारा ले जाए गए यात्रियों की संख्या दिखाता था। बाद में इस सुविधा को हटा दिया गया, क्योंकि कुछ कंडक्टर अतिरिक्त पैसे जेब में डालते हुए पकड़े गए थे। हालांकि फीचर को हटाने के बाद कंडक्टर्स के लिए चीजें मुश्किल होने लगी थीं। टिकट के पैसों में कमी पाए जाने पर कंडक्टर को अपनी तरफ से उसका भुगतान करना पड़ता था,जो कि उनकी सैलरी से काटा जाता था। यह जुर्माना 2 हजार रुपये तक का होता था।

पालन न करने पर वेतन में कटौती कंडक्टर्स की जिम्मेदारीइस बाबत पीएमपीएमएल के मुख्य परिवहन प्रबंधक दत्ताराय ने कहा है कि सभी कंडक्टर्स के लिए यह एक अलिखित नियम है। कंडक्टर टिकट के बाईं या दाईं ओर पंच मारते हैं, जो इस बात का संकेत होता है कि यात्री ने बड़ा नोट दिया है या नहीं। अगर यात्री ने पैसा पहले ही चुका दिया गया है, तो कंडक्टर टिकट को थोड़ा सा फाड़ देता है, लेकिन अब इस सामान्य नियम का पालन न करने पर वेतन में कटौती कंडक्टर्स की जिम्मेदारी है। पीएमपीएमएल बैंक खाते में अधिक जमा राशि रखी जाती है क्योंकि अतिरिक्त नकदी जनता की होती है न कि कंडक्टर की। कभी-कभी कंडक्टर यात्रियों को टिकट नहीं देते हैं, जिससे विसंगतियां होती हैं। उसके लिए हमारे पास 100 चेकर्स हैं। ये चेकर्स इस बात की निगरानी करते हैं कि कंडक्टर ने यात्री को टिकट दिया है या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited