Pune News: एसपीपीयू की सड़क पर एक बार फिर से होगा रूट डायवर्जन, स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुणे ट्रैफिक पुलिस ने लिया फैसला

Pune News: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) जंक्शन पर एक बार फिर से ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा। हाल ही में पुलिस ने यहां की रेड लाइट को खत्म करने के लिए ट्रैफिक में बदलाव किया था। जिसके बाद अब वहां के लोगों को परेशानी हो रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बदलाव का फैसला किया है।

एसपीपीयू पर होगा ट्रैफिक बदलाव

मुख्य बातें
  • एसपीपीयू पर एक बार फिर से ट्रैफिक में बदलाव
  • स्थानीय लोगों ने बदलाव पर जताया विरोध
  • एक बार से किया जाएगा रूट डायवर्जन


Pune News: एक बार फिर से सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) जंक्शन और अभिमंश्री सोसायटी, पाषाण के सड़कों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। पुणे ट्रैफिक पुलिस ने स्थानिय लोगों के विरोध के बाद यह फैसला किया है। पुलिस ने उन्हें नई ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से बदलने का आश्वासन दिया है। इसको लेकर पुलिस उपायुक्त (यातायात) विजय कुमार मागर ने कहा है कि, कुछ दिनों के अंदर नए ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर विरोध कर रहे अभिमंश्री सोसायटी के सदस्यों की ओर से सुझाए गए बदलाव के अनुसार फिर से ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

अभिमंश्री सोसायटी के सदस्यों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए, ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार से ही पुणे ग्रामीण पुलिस मुख्यालय की आंतरिक सड़कों के पास स्थित अभिमंश्री सोसायटी और अन्य सोसायटी के वाहनों को बनेर रोड से पाषाण रोड तक जाने की अनुमति दे दी है।

संबंधित खबरें

स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानीट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को एसबी रोड से शिवाजीनगर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एसपीपीयू जंक्शन पर यू-टर्न भी खोल दिया है। इससे पहले मंगलवार को एसपीपीयू चौक पर नई व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ने पर अभिमंश्री सोसायटी के सदस्यों ने पुणे ट्रैफिक पुलिस और पीएमआरडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की। अभिमंश्री सोसायटी में 200 बंगले और लगभग 200 वरिष्ठ नागरिक हैं जिन्हें ट्रैफिक के कारण चलना मुश्किल हो जाता है। चार दिन से बंद मॉडर्न कॉलेज के सामने यू-टर्न फिर से खुलवाने की गुहार लगाने सोसाइटी के सदस्यों ने चतुरश्रृंगी थाने का दरवाजा खटखटाया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed