Pune News: कटराज पेशवे तलाव पर एक बार फिर शुरू होगी टॉय ट्रेन, इस तारीख से उठा सकेंगे लुत्फ

Pune News: कटराज के नानासाहेब पेशवे तलाव गार्डन में 26 जनवरी से टॉय ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। दो हफ्ते पहले रखरखाव के काम के लिए सरसबाग के पेशवे पार्क से टॉय ट्रेन का इंजन लाया गया था। इसके अलावा शहर के चार गार्डन में भी बहुत जल्द टॉय ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा।

Pune News

नानासाहेब पेशवे तलाव गार्डन टॉय ट्रेन शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कटराज के नानासाहेब पेशवे तलाव गार्डन टॉय ट्रेन शुरू
  • 26 जनवरी से टॉय ट्रेन का लुत्फ उठा सकेंगे लोग
  • चार गार्डन में भी बहुत जल्द टॉय ट्रेन का होगा परिचालन

Pune News: कटराज के नानासाहेब पेशवे तलाव गार्डन में घूमने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। पिछले पांच सालों से बंद टॉय ट्रेन का परिचालन एक बार फिर से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के चार गार्डन में भी बहुत जल्द टॉय ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। नानासाहेब पेशवे तलाव गार्डन में 26 जनवरी से टॉय ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी। इस बात की जानकारी पुणे नगर निगम (पीएमसी) के उद्यान विभाग के प्रमुख अशोक घोरपड़े ने दी है।

उन्होंने कहा है कि, बीते कुछ वक्त से गार्डन में आने लोगों में काफी कमी देखी जा रही है, इसलिए उद्यान विभाग रखरखाव का काम कर रहा है, लेकिन गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की काफी भीड़ आती है, जिसके लिए अभी से इसकी तैयारी की जा रही है। दो हफ्ते पहले रखरखाव के काम के लिए सरसबाग के पेशवे पार्क से टॉय ट्रेन का इंजन लाया गया था।

कोविड-19 महामारी में दो साल नहीं चली ट्रेनगौरतलब है कि, शहर की पहली टॉय ट्रेन, जिसे 'फुलरानी' कहा जाता है, 1963 में सरसबाग के पास पेशवे पार्क में शुरू की गई थी। वहीं पीएमसी के मोटर वाहन विभाग के उपायुक्त महेश कुमार डोईफोडे ने कहा है कि, अभी तक तीन गार्डन शिवाजी उद्यान, वडगांवशेरी- भैरवसिंह घोरपड़े गार्डन, घोरपडी और पेशवे पार्क, सरसबाग में ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं। जबकि पेशवे पार्क में इंजन मेंटेनेंस का काम चल रहा है। वहीं कोविड-19 महामारी के दो साल के दौरान ट्रेन नहीं चल रही थी, इसलिए ट्रैक की लकड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। अगर टॉय ट्रेन चल रही है, तो कंपन होती रहती है, जिससे लकड़ी के छेदक कीड़ों को लकड़ी को नुकसान पहुंचाने से रोकता है।

मोनोरेल टॉय ट्रेन का प्रस्तावमहामारी के दौरान टॉय ट्रेन को दो साल तक चारों गार्डन के लोको शेड में रखा गया था। ऐसे में मरम्मत कार्य में समय लग रहा है, लेकिन नानासाहेब पेशवे तलाव गार्डन में यह 26 जनवरी को तैयार हो जाएगी। जिसके बाद यहां घूमने आने वाले लोग इस टॉय ट्रेन का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर पुणे के पूर्व मेयर मुरलीधर मोहोल ने पीएमसी को अपना एक प्रस्ताव पेश किया है, जो कि कोथरुड के तात्यासाहेब थोराट गार्डन में 5.47 करोड़ की मोनो टॉय ट्रेन का प्रस्ताव है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited