Pune News: नए साल पर पुणे-अहमदनगर हाईवे पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें रूट

Pune News: पुणे-अहमदनगर राजमार्ग 31 दिसंबर और 1 तारीख को काफी व्यस्त रहने वाला है। यहां भीमा कोरेगांव की लड़ाई की 205वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। जिसके चलते लोगों की भीड़ का आना-जाना लगा रहेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुणे-अहमदनगर राजमार्ग से डायवर्जन किया गया है।

पुणे-अहमदनगर राजमार्ग पर डायवर्जन

मुख्य बातें
  • पुणे-अहमदनगर राजमार्ग रहेगा 31 दिसंबर और 1 तारीख को काफी व्यस्त
  • भीमा कोरेगांव की लड़ाई की 205वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी
  • पुणे-अहमदनगर राजमार्ग से किया गया है डायवर्जन

Pune News: पुणे शहर की ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को भीमा कोरेगांव की लड़ाई की 205वीं वर्षगांठ के अवसर पर भीमा कोरेगांव जयस्तंभ (ओबिलिस्क) में अलग-अलग गतिविधियों और सभाओं के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। भीमा कोरेगांव जयस्तंभ पुणे से 30 किलोमीटर दूर है। पुणे-अहमदनगर राजमार्ग पर पेरने गांव में स्थित जयस्तंभ का निर्माण 1821 में ब्रिटिश सरकार द्वारा अपने सैनिकों की याद में किया गया था, जिन्होंने 1 जनवरी, 1818 को भीमा कोरेगांव में पेशवाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

संबंधित खबरें

ऐसे में हर साल जयस्तंभ खास आयोजन किए जाते हैं। बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहते हैं। इस दिन को लोग जोर-शोर से मनाते हैं। 1 जनवरी को लाखों दलित समुदाय के लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम में शामिल होते हैं। मंगलवार को पुणे के जिला कलेक्टर राजेश देशमुख ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।

संबंधित खबरें

लोगों की भीड़ हर वक्त रहेगी जमाइसके बाद यातायात विभाग ने अपनी एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि पुणे-अहमदनगर राजमार्ग पर 31 दिसंबर की शाम पांच बजे से डायवर्जन लागू किया जाएगा और यह एक जनवरी की मध्य रात्रि तक लागू रहेगा। यह डायवर्जन सभी वाहनों के लिए लागू होंगे, सिवाय उन वाहनों के जो कार्यक्रमों और गतिविधियों में भाग लेने के लिए लोगों को लाने और ले जाने का काम करेंगे। पुणे से अहमदनगर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को खराड़ी से वैकल्पिक मार्ग मुंढवा चौक, मगरपट्टा चौक, केदगांव चौफला, न्हावरा और शिरूर से अहमदनगर की ओर मोड़ा जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed