Pune News: गुरुवार को संकष्टी चतुर्थी के कारण शिवाजी रोड पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, जान लें पूरा रूट
Pune News: संकष्टी चतुर्थी को देखते हुए श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर पर रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) विजयकुमार मागर ने एडवाइजरी जारी की है। सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं की संख्या कम होने तक शिवाजी रोड को बंद रहेगा। प्रीमियर गैराज चौक से (मंगला थिएटर के सामने) नागदेव ऑयल डिपो चौक तक अस्थायी नो-पार्किंग/नो-हॉल्टिंग लागू की गई है।
संकष्टी चतुर्थी को लेकर रूट डायवर्जन
- श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर पर रूट डायवर्जन
- पुलिस उपायुक्त ने जारी की एडवाइजरी
- अस्थायी नो-पार्किंग/नो-हॉल्टिंग लागू की जाएगी
पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) विजयकुमार मागर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि, एसजी बर्वे चौक से शिवाजी रोड होते हुए स्वारगेट तक जाने वाले सभी प्रकार के भारी ट्रैफिक (पीएमपीएमएल बसों को छोड़कर) पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। प्रीमियर गैराज चौक से (मंगला थिएटर के सामने) नागदेव ऑयल डिपो चौक तक अस्थायी नो-पार्किंग/नो-हॉल्टिंग लागू की गई है।
पीएमपीएमएल बसों का रूटप्रीमियर गैराज चौक, मंगला थिएटर से एक सर्कुलर ट्रैफिक रूट होगा, दाएं मुड़कर खुदे चौक, दाएं मुड़कर पुणे म्यूनिसिपल कोर्ट कॉर्नर, प्रीमियर गैराज चौक होगा। शिवाजी महाराज रोड के रास्ते स्वारगेट की ओर जाने वाली पीएमपीएमएल बसें मंगला थिएटर के सामने प्रीमियर गैराज चौक से बाएं मुड़ेंगी और फिर खुदे चौक, बालगंधर्व चौक की ओर दाएं मुड़ेंगी, खंडोजीबाबा चौक, अलका टॉकीज चौक, तिलक रोड वाया पुरम जाने के लिए बाएं मुड़ेंगी।
अन्य वाहनों के लिए रूट कोथरूड से आने वाली और अप्पा बलवंत चौक होते हुए पुणे स्टेशन जाने वाली बसें बाजीराव रोड से गाडगिल पुतला चौक पर दाएं मुड़ेंगी और कुम्भारवेस चौक होते हुए पुणे स्टेशन जाएंगी। प्रीमियर गैराज चौक से बाएं मुड़कर मंगला थिएटर की ओर जाने वाली सड़क पर सभी ट्रैफिक (पीएमपीएमएल बसों को छोड़कर) को डायवर्ट किया जा रहा है। प्रीमियर गैराज चौक से बाएं मुड़कर मंगला थिएटर की ओर जाने वाली सड़क पर सभी ट्रैफिक (पीएमपीएमएल बसों को छोड़कर) का डायवर्ट किया जा रहा है। यह सभी वाहन जंगली महाराज रोड पर एसजी बर्वे चौक से सीधे जाएंगे और बलंगधर्व चौक पर बाएं मुड़कर वांछित गंतव्य की ओर जाएंगे। इसके अलावा अन्य रूट पर भी सड़कों पर बिजी ट्रैफिक रहने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited