Pune News: 15-16 फरवरी को पुणे के इन इलाकों में पानी की कटौती, जान लें अपना एरिया

Pune News: पुणे के कई इलाकों में 15-16 फरवरी को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इसको लेकर जल आपूर्ति विभाग ने एक विज्ञप्ति भी जारी की है। विभाग के अनुसार ओवरहेड टैंकों में फ्लो मीटर लगाने का काम जारी है, जिसके चलते कई इलाकों में पानी की कटौती बनी रहेगी। जल आपूर्ति विभाग के अनुसार चतुश्रृंगी तालाब पर कार्य योजना चल रही है, जिससे खड़की की ओर जाने वाली लाइन को पानी नहीं मिलेगा।

15-16 फरवरी को पुणे के कई इलाकों में पानी की कटौती

मुख्य बातें
  • शहर के कई इलाकों में 15-16 फरवरी को पानी की सप्लाई बंद
  • जल आपूर्ति विभाग ने एक विज्ञप्ति भी जारी की
  • ओवरहेड टैंकों में फ्लो मीटर लगाने का काम जारी


Pune News: पुणे के लोगों को एक बार फिर से पानी की कटौती की परेशानी से गुजरना होगा। शहर के कई इलाकों में दो दिन 15-16 फरवरी को पानी नहीं आएगा। इस बात की जानकारी पुणे नगर निगम (पीएमसी) के जल आपूर्ति विभाग की ओर से दी गई है। विभाग के अनुसार ओवरहेड टैंकों में फ्लो मीटर लगाने का काम जारी है, जिसके चलते पुणे के कई इलाकों में 15-16 फरवरी को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इसको लेकर जल आपूर्ति विभाग ने एक विज्ञप्ति भी जारी की है।

संबंधित खबरें

जल आपूर्ति विभाग ने बताया है कि 15 फरवरी को नरहे, डायरी और डायरी खंडोबा मंदिर में पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। जबकि 16 फरवरी खड़की, बोपोडी, औंध, पंचवटी, अभिमनश्री सोसाइटी, पद्मावती, इंदिरानगर, बिबवेवाड़ी, हडपसर, चंदननगर, खराड़ी धनकवाड़ी, महर्षिनगर, डायस प्लॉट, मार्केट यार्ड, तलजाई, ससानेनगर और हडपसर में सोलापुर रोड का इलाके प्रभावित रहेंगे।

संबंधित खबरें

कई इलाकों में कार्य योजना पर कामजल आपूर्ति विभाग के अनुसार चतुश्रृंगी तालाब पर कार्य योजना चल रही है, जिससे खड़की की ओर जाने वाली लाइन को पानी नहीं मिलेगा। एसएनडीटी, पद्मावती, नई छावनी वाटरवर्क्स और रामटेकड़ी, खराड़ी में भी काम करने की योजना पर काम किया जा रहा है। बीते कुछ वक्त शहर में वाटर पंप स्टेशन या फिर अन्य कारण से पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई पड़ी है। पिछले हफ्ते भी पुणे के कई इलाके पानी की कटौती से प्रभावित हुए थे। उस वक्त एक पाइप लाइन की मरम्मत के चलते पानी की सप्लाई को रोका गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed