Pune News: 7 फरवरी तक पुणे के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, इस कारण की जा रही है कटौती

Pune News: पुणे के कुछ इलाके के लोगों को पानी की कटौती से दो-चार होना पड़ेगा। इस बात की जानकारी पुणे नगर निगम (पीएमसी) की ओर से दी गई है। वानोव्री में शिंदे छत्री के पास एक पुल पर जल वितरण लाइन की तत्काल मरम्मत की जरूरत थी, जिसके चलते पानी की सप्लाई को 7 फरवरी (मंगलवार) तक के लिए रोका गया है।

पुणे में पानी की कटौती (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • पुणे के कई इलाकों में 7 तारीख तक पानी की कटौती
  • जल वितरण लाइन की हो रही है मरम्मत
  • लश्कर जल पम्पिंग स्टेशन रहेगा बंद


Pune News: महाराष्ट्र के कई जिलों में बीते कुछ वक्त से लगातार पानी की कटौती बनी हुई है। यह कटौती लीकेज या फिर वाटर पंप स्टेशन की मरम्मत के चलते हो रही है। अब पुणे के कुछ इलाके के लोगों को पानी की कटौती से दो-चार होना पड़ेगा। पानी की यह सप्लाई एक पाइप लाइन की मरम्मत के चलते रोकी गई गई है। इस बात की जानकारी पुणे नगर निगम (पीएमसी) की ओर से दी गई है।

संबंधित खबरें

पीएमसी ने बताया है कि वानोव्री में शिंदे छत्री के पास एक पुल पर जल वितरण लाइन की तत्काल मरम्मत की जरूरत थी, जिसके चलते पानी की सप्लाई को 7 फरवरी (मंगलवार) तक के लिए रोका गया है। पीएमसी के अनुसार जल वितरण लाइन काफी वक्त के खराब पड़ी थी। जिसको लेकर कई तरह की शिकायतें भी आ रही थीं।

संबंधित खबरें

बुधवार कम दबाव के साथ आएगा पानीऐसे में इसकी मरम्मत के लिए लश्कर जल पम्पिंग स्टेशन की जल आपूर्ति को बंद किया गया है। पीएमसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुणे छावनी, वानौरी, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) और भारत फोर्ज कंपनी के इलाकों में पानी की कटौती की घोषणा की है। वानोव्री में शिंदे छत्री के पास जल वितरण लाइन की मरम्मत का काम गुरुवार के शुरू हुआ है। पीएमसी ने बताया है कि बुधवार (8 फरवरी) को कम दबाव के साथ पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। ऐसे में पीएमसी के जल आपूर्ति विभाग की ओर से प्रभावित इलाकों के निवासियों से ध्यान देने और सहयोग करने का आग्रह किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed