Pune Police Action: भारत से मोबाइल चुराकर बेचते थे बॉर्डर पार, अब पूरी गैंग ऐसे चढ़ी पुणे पुलिस के हत्थे

Pune Crime News: पुणे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुणे पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय मोबाइल चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया है। पुणे पुलिस एक दुकान में हुई चोरी के मामले की जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंच गई। पकड़े गए आरोपी चोरी के मोबाइल फोन को विदशों में बेचने का काम करते थे।

पुणे पुलिस ने भारत से मोबाइल चुराकर विदेश तक बेचने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा

मुख्य बातें
  • पुणे की आलेफाटा पुलिस ने की कार्रवाई
  • आरोपियों के पास से लाखों की नकदी और एक चार पहिया वाहन बरामद
  • पुलिस को एक दुकान से चोरी के मामले में जांच करते हुए मिली सफलता


Pune News: पुणे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुणे पुलिस ने मोबाइल की दुकानों में सेंध लगाकर 13 लाख से अधिक का माल लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को दबोच लिया है। पुणे की आलेफाटा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस गिरोह के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके दो साथी फरार चल रहे हैं। आरोपियों के पास से 12 लाख रुपए नकदी और एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि, यह गिरोह चोरी के मोबाइल विदेशों में बेचा करता था।

संबंधित खबरें

बता दें कि, आलेफाटा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ईश्वरलाल हिंमतलाल इरागर, महावीर जोरसिंग कुमावत और आवेश अब्दुल सत्तार कपाड़िया के रूप में की गई है। बीते पांच दिसंबर को आलेफाटा चौक के पास स्थित एक मोबाइल की दुकान का अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर विभिन्न कंपनियों के करीब 140 से अधिक मोबाइल फोन और सीसीटीवी कैमरे लूट लिए थे। इस संबंध में आलेफाटा के थाना अध्यक्ष प्रमोद क्षीरसागर और सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील बडगुजर ने जांच-पड़ताल शुरू की थी।

संबंधित खबरें

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिली मददमिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने वारदात वाली इमारत से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराध में प्रयुक्त जीप चिन्हित की गई। इसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील बडगुजर और उनकी टीम ने आगे जांच करते हुए अपराध में प्रयुक्त जीप सहित ईश्वरलाल इरागर और महावीर कुमावत को विरार से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने शाहिद अब्दुल सत्तार कपाड़िया और संजय के साथ आलेफाटा में एक मोबाइल की दुकान में सेंध लगाने की वारदात कबूल कर ली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed