पुणे में ट्रक से बचने के दौरान पेड़ से टकराई बस, हादसे में 25 लोग घायल
महाराष्ट्र में सोलापुर में पंढरपुर से मुंबई जा रही बस पुणे में पेड़ से टकरा गई। एक ट्रक से बचने की कोशिश में यह हादसा हो गया। जिसमें कम से कम 24 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पेड़ से टकराई बस (फोटो साभार - ANI)
Pune Bus Accident: पुणे में आज एक बस हादसे का शिकार हो गई। दरअसल बस की टक्कर एक ट्रक से होने वाली थी। जिससे बचने की कोशिश में बस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोलापुर में पंढरपुर से मुंबई जा रही थी बस
रविवार को राज्य परिवहन की एक बस सोलापुर जिले में पंढरपुर से मुंबई जा रही थी। इसी दौरान पुणे में दौंड तहसील के यवत के पास सहजपुर गांव में बस हादसे का शिकार हो गई। यवत थाने के निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया, ‘‘रास्ते में अचानक एक ट्रक रुक गया और टक्कर से बचने के लिए बस चालक ने बस को मोड़ दिया लेकिन बस की सड़क किनारे एक पेड़ से टक्कर हो गई।’’
ये भी पढ़ें - कानपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रोली और पिकअप की टक्कर के बाद लगी आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत
तीन-चार लोगों को आई गंभीर चोटें
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया, ‘‘कम से कम 25 यात्री घायल हुए हैं। तीन-चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लोनी कालभोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited