पुणे में ट्रक से बचने के दौरान पेड़ से टकराई बस, हादसे में 25 लोग घायल

महाराष्ट्र में सोलापुर में पंढरपुर से मुंबई जा रही बस पुणे में पेड़ से टकरा गई। एक ट्रक से बचने की कोशिश में यह हादसा हो गया। जिसमें कम से कम 24 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेड़ से टकराई बस (फोटो साभार - ANI)

Pune Bus Accident: पुणे में आज एक बस हादसे का शिकार हो गई। दरअसल बस की टक्कर एक ट्रक से होने वाली थी। जिससे बचने की कोशिश में बस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोलापुर में पंढरपुर से मुंबई जा रही थी बस

रविवार को राज्य परिवहन की एक बस सोलापुर जिले में पंढरपुर से मुंबई जा रही थी। इसी दौरान पुणे में दौंड तहसील के यवत के पास सहजपुर गांव में बस हादसे का शिकार हो गई। यवत थाने के निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया, ‘‘रास्ते में अचानक एक ट्रक रुक गया और टक्कर से बचने के लिए बस चालक ने बस को मोड़ दिया लेकिन बस की सड़क किनारे एक पेड़ से टक्कर हो गई।’’

End Of Feed