Pune Bus Accident: पुणे में बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकराई, टला बड़ा हादसा; देखें VIDEO

Pune Bus Accident: पुणे के वाघोली इलाके में बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस में बैठे कुछ बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चालक के मामला दर्ज कर लिया है।

Pune School Bus Accident

पुणे के वाघोली इलाके में बच्चों से भरी स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

Pune Bus Accident: पुणे के वाघोली इलाके में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार कुछ बच्चे घायल हो गए। स्कूल बस में सवार बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है ।अभिभावकों का आरोप है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर की है। जब बस वाघोली परिसर में पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कई छात्रों को चोटें आई है। चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited