Pune Bus Accident: पुणे में बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकराई, टला बड़ा हादसा; देखें VIDEO

Pune Bus Accident: पुणे के वाघोली इलाके में बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस में बैठे कुछ बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चालक के मामला दर्ज कर लिया है।

पुणे के वाघोली इलाके में बच्चों से भरी स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

Pune Bus Accident: पुणे के वाघोली इलाके में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार कुछ बच्चे घायल हो गए। स्कूल बस में सवार बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है ।अभिभावकों का आरोप है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर की है। जब बस वाघोली परिसर में पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कई छात्रों को चोटें आई है। चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

End Of Feed