Pune Traffic Diversion: पुणे मेट्रो के काम के चलते एसएसपीयू चौक पर ट्रैफिक डायवर्जन, जान लें पूरा रूट

Pune Traffic Police: पुणे में मेट्रो निर्माण कार्य के चलते एसएसपीयू चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। अब इस रास्ते से गुजरने वालों को बदले रूट के अनुसार सफर करना होगा। मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ट्रैफिक डायवर्जन से एसएसपीयू चौक के आसपास यातायात धीमा होने का आसार हैं।

Pune Traffic News.

पुणे ट्रैफिक पुलिस ने मेट्रो निर्माण के चलते एसएसपीयू चौक पर किया ट्रैफिक डायवर्जन

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पुणे मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए किया गया डायवर्जन
  • गणेशखिंड रोड से सीधे औंध जाने के लिए मिलेंगे तीन विकल्प
  • पिंपरी-चिंचवड से राजीव गांधी ब्रिज के रास्ते जाने के लिए अंबेडकर चौक से मुड़ना होगा बाएं

Pune News: पुणे ट्रैफिक पुलिस ने सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) रोड सर्कल में ट्रैफिक डायवर्जन किया है। शिवाजीनगर-हिंजेवाड़ी मेट्रो लाइन के निर्माण का अगला चरण शुरू होने वाला है। इसी वजह से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) विजय कुमार मागर ने बताया है कि, पुणे मेट्रो (शिवाजीनगर-हिंजेवाड़ी लाइन) पर अंतिम चरण का काम होने जा रहा है। यातायात में कई तरह से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। डायवर्जन से ट्रैफिक धीमा हो सकता है, लेकिन इससे मेट्रो का काम जल्द से जल्द पूरा हो सकेगा ।

बता दें कि, एसएसपीयू चौक के पास नए ट्रैफिक डायवर्जन के अनुसार, बानेर रोड और औंध रोड से शिवाजीनगर की ओर जाने वाले लोग बिना किसी ट्रैफिक सिग्नल के सड़क के बाएं लेन से होकर जाएंगे। गणेशखिंड रोड से सेनापति बापट जाने वाले वाहनों के लिए प्राइवेट बैंक से जो यू-टर्न था उसे बंद कर दिया गया है। यातायात अब सेनापति बापट रोड जंक्शन पर दाहिनी तरफ से चलेगा।

औंध जाने के लिए जानिए रूटमिली जानकारी के अनुसार, सेनापति बापट रोड से यूनिवर्सिटी चौराहे तक का यातायात सेनापति बापट जंक्शन से सामान्य तौर पर बायीं ओर से चलेगा। लेकिन लोगों को अतिरिक्त बैरिकेडिंग का सामना करना पड़ सकता है। गणेशखिंड रोड से सीधे औंध जाने वालों के लिए तीन वैकल्पिक मार्ग होंगे। औंध जाने के लिए वाहन पशन रोड से जा सकते हैं या पुणे ग्रामीण पुलिस के सिंहगढ़ गेट से दाएं मुड़कर जा सकते हैं या फिर बानेर रोड पर यूनिवर्सिटी स्क्वायर होते हुए दाएं मुड़ सकते हैं। उसी तरह पशन रोड से जाने के लिए अभिमंश्री सोसाइटी रोड पर दाएं मुड़कर विश्वविद्यालय चौराहे पर पहुंच सकते हैं।

पिंपरी चिंचवड से राजीव गांधी ब्रिज जाने के लिए रूटबता दें कि, पशन रोड से अभिमंश्री सोसाइटी रोड पर जाने के लिए दाएं मुड़कर और फिर बानेर फाटा के लिए बाएं मुड़ जाएं। इसके बाद सर्जा होटल और क्रोमा या आईटीआई रोड और परिहार चौक के रास्ते से जा सकते हैं। उसी तरह पिंपरी चिंचवड से राजीव गांधी ब्रिज के रास्ते आने वाले यात्रियों को कॉलेज रोड, अंबेडकर चौक, साईं चौक और खड़की रेलवे अंडरपास पर बाएं मुड़ जाना होगा। पुणे स्टेशन, मुंधवा और कोरेगांव पार्क से औंध आने वाले यात्री इंजीनियरिंग कॉलेज फ्लाईओवर, वाकडेवाड़ी, खड़की अंडरपास से चौक और फिर ब्रेमेन चौक होते हुए गंतव्य तक जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited