Pune Traffic Diversion: पुणे मेट्रो के काम के चलते एसएसपीयू चौक पर ट्रैफिक डायवर्जन, जान लें पूरा रूट

Pune Traffic Police: पुणे में मेट्रो निर्माण कार्य के चलते एसएसपीयू चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। अब इस रास्ते से गुजरने वालों को बदले रूट के अनुसार सफर करना होगा। मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ट्रैफिक डायवर्जन से एसएसपीयू चौक के आसपास यातायात धीमा होने का आसार हैं।

पुणे ट्रैफिक पुलिस ने मेट्रो निर्माण के चलते एसएसपीयू चौक पर किया ट्रैफिक डायवर्जन

मुख्य बातें
  • पुणे मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए किया गया डायवर्जन
  • गणेशखिंड रोड से सीधे औंध जाने के लिए मिलेंगे तीन विकल्प
  • पिंपरी-चिंचवड से राजीव गांधी ब्रिज के रास्ते जाने के लिए अंबेडकर चौक से मुड़ना होगा बाएं


Pune News: पुणे ट्रैफिक पुलिस ने सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) रोड सर्कल में ट्रैफिक डायवर्जन किया है। शिवाजीनगर-हिंजेवाड़ी मेट्रो लाइन के निर्माण का अगला चरण शुरू होने वाला है। इसी वजह से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) विजय कुमार मागर ने बताया है कि, पुणे मेट्रो (शिवाजीनगर-हिंजेवाड़ी लाइन) पर अंतिम चरण का काम होने जा रहा है। यातायात में कई तरह से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। डायवर्जन से ट्रैफिक धीमा हो सकता है, लेकिन इससे मेट्रो का काम जल्द से जल्द पूरा हो सकेगा ।
संबंधित खबरें
बता दें कि, एसएसपीयू चौक के पास नए ट्रैफिक डायवर्जन के अनुसार, बानेर रोड और औंध रोड से शिवाजीनगर की ओर जाने वाले लोग बिना किसी ट्रैफिक सिग्नल के सड़क के बाएं लेन से होकर जाएंगे। गणेशखिंड रोड से सेनापति बापट जाने वाले वाहनों के लिए प्राइवेट बैंक से जो यू-टर्न था उसे बंद कर दिया गया है। यातायात अब सेनापति बापट रोड जंक्शन पर दाहिनी तरफ से चलेगा।
संबंधित खबरें

औंध जाने के लिए जानिए रूट

मिली जानकारी के अनुसार, सेनापति बापट रोड से यूनिवर्सिटी चौराहे तक का यातायात सेनापति बापट जंक्शन से सामान्य तौर पर बायीं ओर से चलेगा। लेकिन लोगों को अतिरिक्त बैरिकेडिंग का सामना करना पड़ सकता है। गणेशखिंड रोड से सीधे औंध जाने वालों के लिए तीन वैकल्पिक मार्ग होंगे। औंध जाने के लिए वाहन पशन रोड से जा सकते हैं या पुणे ग्रामीण पुलिस के सिंहगढ़ गेट से दाएं मुड़कर जा सकते हैं या फिर बानेर रोड पर यूनिवर्सिटी स्क्वायर होते हुए दाएं मुड़ सकते हैं। उसी तरह पशन रोड से जाने के लिए अभिमंश्री सोसाइटी रोड पर दाएं मुड़कर विश्वविद्यालय चौराहे पर पहुंच सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed