महाराष्ट्र के पुणे में धंसी सड़क, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का ट्रक गड्ढे में समाया

महाराष्ट्र के पुणे में एक सड़क अचानक धंस गई। सड़क पर कई फीट गहरी खाई बन गई, जिसमें म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का ट्रक समा गया। घटना के बाद आस पास के लोग सहमे हुए हैं।

गड्ढे में समाया ट्रक।

पुणे के समाधान चौक पर शुक्रवार को एक सड़क धंस गई। सड़क धंसने से काफी बड़ा गड्ढा बन गया और देखते ही देखते इस गड्ढे में पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का ट्रक गड्ढे में गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर बाल-बाल बच गए। सड़क धंसते ही आस पास के लोगों में दहशत फैल गई।

बाल-बाल बचे ट्रक ड्राइवर

वहीं, सड़क धंसने की इस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं। घटना पुणे शहर के समाधान चौक की है, जहां पुणे नगर निगम का एक ट्रक गहरे गड्ढे में गिर गया। हालांकि, पुणे फायर ब्रिगेड ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाला। राहत की बात यह रही कि ट्रक में सवार ड्राइवर और हेल्पर बाल-बाल बच गए। यह घटना जानलेवा हो सकती थी

घटना की जांच की मांग

अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि ट्रक गड्ढे में कैसे गिरा और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

End Of Feed