Pune-Nashik Semi High Speed Train: पुणे-नासिक रूट पर चलेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, इन 3 जिलों से गुजरेगी ट्रेन
Pune News: भारतीय रेल कई रूटों पर सफर का समय कम करने के लिए काम कर रही है। इसके लिए ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जा रही है। पटरियों की क्षमता अधिक की जा रही है। नई-नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुणे-नासिक रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जानी है। इसको लेकर मंजूरी भी मिल गई है। अब इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा।
पुणे-नासिक रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन को मिली मंजूरी (रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवं अन्य)
मुख्य बातें
- रेल मंत्रालय ने परियोजना को दे दी है मंजूरी
- तीन साल में पाइपलाइन में पड़ी थी परियोजना
- दोनों शहरों के औद्योगिक क्षेत्रों को बिना रुके मिलेगी कनेक्टिविटी
Pune-Nashik Train: पुणे से नासिक का सफर बहुत जल्द चंद समय में पूरा होगा। इसके लिए इस रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए भारतीय रेलवे प्रोजेक्ट की योजना बना रहा है। रेल मंत्रालय ने पुणे-नासिक के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की परियोजना को मंजूरी भी दे दी है। पिछले तीन साल से रेलवे का यह प्रोजेक्ट पाइपलाइन में था। दरअसल, यह ट्रेन दोनों शहरों के विकास को बढ़ावा देगी। दोनों शहरों के औद्योगिक क्षेत्रों को बिना रुके कनेक्टिविटी देगी।संबंधित खबरें
रेल अधिकारी के अनुसार तकनीकी समिति द्वारा परियोजना के तकनीकी विवरण को अंतिम रूप दिया जाना है। इसके बाद प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। फिलहाल प्रारंभिक मंजूरी मिलने से ही दोनों शहरों के लोगों में खुशी है। संबंधित खबरें
ब्रॉड गेज पर होनी चाहिए सेमी हाई स्पीड जानकारों का कहना है कि यह सेमी हाई स्पीड ब्रॉड गेज पर होना चाहिए। यह परियोजना ब्रॉड गेज पर चलाई जाती है तो क्षेत्रीय किसानों और उद्योगों को काफी लाभ पहुंचेगा। महाराष्ट्र रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमआरआईडीसी) की ओर से बनाए गए प्रस्ताव के मुताबिक पुणे-नासिक रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी। इस रूट पर कुल 24 स्टेशन रहेंगे। इन स्टेशनों से 8 बड़े स्टेशन रहेंगे। शेष 16 स्टेशन छोटे ही रहेंगे। यह ट्रेन महाराष्ट्र के तीन जिलों क्रमश: पुणे, अहमदनगर और नासिक से होकर गुजरेगी।
एक्सप्रेस ट्रेन से पांच घंटे का है सफरअभी पुणे-नासिक का सफर एक्सप्रेस ट्रेन से पूरा करने में 5 घंटे लगता है। कई बार इससे भी अधिक समय लगता है। वहीं, जब सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलेगी तो इस रूट का सफर घंटे से डेढ़ घंटे में ही पूरा हो जाएगा। दोनों शहरों के बीच की दूरी 1309 किलोमीटर है। निजी वाहन या सार्वजनिक बसों से सफर तय करने में 23 घंटे लगता है। रेल अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद ट्रेन के हिसाब से पटरी की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इन सब काम में कम से कम डेढ़ साल समय लगेगा। उसके बाद इस रूट पर यह ट्रेन चलने लगेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited