Chaitra Navratri 2023: पुणे के निकट पहाड़ी की गुफा में स्थित है ये देवी मंदिर, पांडवों से जुड़ा है इसका इतिहास, ऐसे पहुंचें

Devi Temples Near Pune: पुणे से कुछ दूरी पर स्थित एकवीरा देवी मंदिर पर नवरात्रि पर भारी भीड़ होती है। वैसे तो यहां पर सालभर श्रद्धालुओं का रेला लगा रहता है। लोनावाला की पहाड़ियों में कार्ला की गुफा में स्थित है एकवीरा देवी का मंदिर। यहां पर इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि, इसे पांडवों ने वनवास के दौरान बनवाया था।

पुणे के निकट लोनावाला स्थित कार्ला की गुफा में है प्रसिद्ध एकवीरा देवी का मंदिर

मुख्य बातें
  • पुणे से 60 किमी की दूरी पर स्थित है प्रसिद्ध एकवीरा देवी मंदिर
  • लोनावाला पहाड़ी के कार्ला की गुफा में स्थित है खूबसूरत देवी स्थल
  • पूरे देश में प्रसिद्ध है एकवीरा देवी का भव्य मंदिर, नवरात्रि पर होती है भीड़


Pune News: पुणे से 60 किमी की दूरी पर स्थित एकवीरा देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी महत्ता रखने वाला आध्यात्मिक स्थल है। यह मंदिर लोनावाला की पहाड़ियों में कार्ला की गुफा में स्थित है। इस मंदिर में जिस देवी मां की पूजा की जाती है, उनके बारे में मान्यता है कि, वह भगवान परशुराम की माता रेणुका की अवतार हैं। चैत्र नवरात्रि के पर्व पर पूरे मंदिर की आभा पूरी तरह से बदल जाती है। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाता है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, मंदिर के निर्माण के बारे में ऐसी मान्यता है कि, पांडवों ने वनवास काल के दौरान एकवीरा देवी मंदिर का स्थानीय जनजातियों के सहयोग से निर्माण करवाया था। उनके जाने के बाद स्थानीय जनजातियों ने इस मंदिर में पूजा करनी शुरू कर दी थी। तभी से इस मंदिर को पवित्र धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है।

संबंधित खबरें

इस नवरात्रि लगाएं मां के दरबार में हाजिरीऐसा बताया जाता है कि, पांडवों को देवी मां ने यहीं पर आशीर्वाद दिया था। पांडवों को वरदान दिया कि, ये गुफाएं उनके वनवास काल के दौरान रहने का गुप्त स्थान हो सकती हैं, क्योंकि उन्हें इस स्थान पर कोई नहीं खोज सकेगा। बता दें कि, वर्तमान समय में इस मंदिर में स्थानीय जनजातियों की ओर से पूजा की जाती है। यह मंदिर पूरे देश में भी प्रसिद्ध है। एकवीरा देवी मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय साल भर रहता है, क्योंकि इस जगह का तापमान हर समय काफी खुशनुमा रहता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed