होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पुणे-सोलापुर हाईवे पर दो बसों की टक्कर, मौके पर दो यात्रियों की मौत; 64 घायल

पुणे-सोलापुर हाईवे पर दो बसों की भीषण टक्कर हो गई। इसमें दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस दुर्घटना में 64 लोग घायल हुए हैं।

Accident imageAccident imageAccident image

सांकेतिक फोटो।

महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर राज्य परिवहन की दो बसों के आपस में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे पुणे जिले के वरवंद गांव के पास हुई। पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि पुणे जा रही महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस सोलापुर की ओर जा रही एक बस से टकरा गई।

दोनों बसों की आमने सामने टक्कर

उन्होंने बताया कि पुणे जा रही बस के सामने अचानक एक दोपहिया वाहन आ गया और जब वाहन चालक ने दोपहिया वाहन पर सवार को टक्कर से बचाने के लिए अपना रुख बदला तो बस डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि दोनों बसों में कुल 110 से अधिक यात्री सवार थे।

दो यात्रियों की मौके पर ही मौत

उन्होंने कहा, ‘‘दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों बसों में सवार 64 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।’’ अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

End Of Feed