Pune News: न्यूरोलॉजिस्ट से झगड़ा कर आपा खो बैठी डॉक्टर पत्नी, फ्लैट को आग लगाकर किया स्वाहा
महाराष्ट्र के पुणे में महिला डॉक्टर अपने न्यूरोलॉजिस्ट पति से झगड़ा कर आपा खो बैठी और फ्लैट में आग लगा दी। इतना ही नहीं ताला बंद कर मायके भाग गई।
डॉक्टर पति से विवाद के बाद पत्नी ने फ्लैट में लगाई आग
पुणे: शहर के संभाजी नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर के नालंदा में एक डॉक्टर दंपति के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई की गुस्साई पत्नी ने फ्लैट को आग लगा दी। इतना ही नहीं आग लगाने के बाद डॉक्टर फ्लैट में ताला बंद करके अपने मायके चली गई। आग की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाई गई, लेकिन तब तक फ्लैट पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। डॉक्टर पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ अभियोग पंजीकृत दर्ज कर लिया है।
न्यूरोलॉजिस्ट ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस
पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट गोविंद वैजवाडे अपनी पत्नी वीणा वैजवाडे के साथ फ्लैट पर रहते थे। उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डॉ. गोविंद की शिकायत के आधार पर मुकुंदवाड़ी पुलिस ने उनकी पत्नी वीणा वैजवाडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। डॉ. वीणा वैजवाडे के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
विवाद के बाद लगाई आग
पुलिस उपायुक्त नवनीत कनवत ने बताया कि शिकायतकर्ता एक न्यूरोलॉजिस्ट हैं और उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एनबीटी की खबर के मुताबिक, उनकी पत्नी भी पेशे से एक डॉक्टर हैं। फिलहाल, जांच में दंपति के बीच रविवार शाम से बहस के बाद झगड़ा होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि घटना महाजन कॉलोनी, एन-2, सिडको में स्थित नालंदा अपार्टमेंट में हुई। कहा जा रहा है कि रविवार की शाम को दंपति की बहस बढ़ गई तो दोनों एक कॉमन पारिवारिक मित्र के पास पहुंचे। जहां दोनों को समझा बुझाकर साथी डॉक्टर ने शांत कराया। तब यह निर्णय लिया गया कि वीणा उस रात अपने दोस्त के अस्पताल में रहेगी, ताकि चीजें शांत हो सकें और डॉ. गोविंद अपने फ्लैट लौट आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited