Pune News: न्यूरोलॉजिस्ट से झगड़ा कर आपा खो बैठी डॉक्टर पत्नी, फ्लैट को आग लगाकर किया स्वाहा

महाराष्ट्र के पुणे में महिला डॉक्टर अपने न्यूरोलॉजिस्ट पति से झगड़ा कर आपा खो बैठी और फ्लैट में आग लगा दी। इतना ही नहीं ताला बंद कर मायके भाग गई।

डॉक्टर पति से विवाद के बाद पत्नी ने फ्लैट में लगाई आग

पुणे: शहर के संभाजी नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर के नालंदा में एक डॉक्टर दंपति के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई की गुस्साई पत्नी ने फ्लैट को आग लगा दी। इतना ही नहीं आग लगाने के बाद डॉक्टर फ्लैट में ताला बंद करके अपने मायके चली गई। आग की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाई गई, लेकिन तब तक फ्लैट पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। डॉक्टर पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ अभियोग पंजीकृत दर्ज कर लिया है।

संबंधित खबरें

न्यूरोलॉजिस्ट ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट गोविंद वैजवाडे अपनी पत्नी वीणा वैजवाडे के साथ फ्लैट पर रहते थे। उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डॉ. गोविंद की शिकायत के आधार पर मुकुंदवाड़ी पुलिस ने उनकी पत्नी वीणा वैजवाडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। डॉ. वीणा वैजवाडे के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed