पंजाब सरकार ने बढ़ाए बिजली के दाम, जानें अब कितना देना होगा बिल?

पंजाब सरकार ने शुक्रवार को बिजली के दाम बढ़ाने की घोषणा की। अब नए दाम के अनुसार ही बिजली के बिल भरने होंगे। नई दरें 16 जून से लागू होंगी।

फाइल फोटो।

Electricity Charges Increased: पंजाब में शुक्रवार को बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है। पंजाब सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाए हैं, बिजली के दाम बढ़ाए जाने के बाद उपभोक्ताओं पर अब अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। संशोधित दरों के अनुसार, सात किलोवाट के घरेलू उपयोग के लिए बिजली के दाम में 10-12 पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी।

कब से लागू होंगी नई दरें?

बताया गया कि पंजाब में उद्योग और ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए टैरिफ में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई। यानी कि अब पहले की तुलना में अधिक पैसे देने होंगे। नया टैरिफ 16 जून से लागू होगा। हालांकि, पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रहेगी। इसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

End Of Feed