Punjab: तरनतारन में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, हथियार सप्लाई करते थे आरोपी, पाकिस्तान से बताया नाता
Punjab Encounter: पंजाब के तरनतारन में पुलिस और दो बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जमकर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस को गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तरनतारन में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़
Punjab Encounter: पंजाब के तरनतारन में हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने बचने के लिए उन पर फायरिंग की। बचाव करते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया है। जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक्शन लेते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया है।
हथियार सप्लाई करते थे बदमाश
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया आज सुबह उन्हें सूचना मिली की कुछ बदमाश हथियारों के साथ अमृतसर ग्रामीण से तरनतारन की तरफ आ रहे हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि वह पहले भी हथियार सप्लाई कर चुके हैं और आज भी हथियार ही सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के नाम सुखदेव सिंह और सरबन कुमार है। सामने से दोनों बदमाशों को आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इन दोनों के पास दो हथियार थे।
पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
पुलिस को देख बदमाशों ने अपने हथियारों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बदमाशों द्वारा तीन राउंड की फायरिंग की गई और पुलिस की तरफ से 2 राउंड की फायरिंग की गई। इस दौरान एक बदमाश जिसका नाम सुखदेव सिंह था वह पुलिस की गोली लगने के घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है और आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के पाकिस्तान से संबंध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

विनय शंकर तिवारी को 45 दिन बाद जमानत मिली: 754 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में ED ने किया था गिरफ्तार

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़, CRPF के कोबरा कमांडो की मौत; एक नक्सली भी ढेर

आज का मौसम, 22 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: आज भी आएगी आंधी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की कई इलाकों के लिए चेतावनी, दिल्ली में बढ़ी उमस

Delhi Crime: युवक ने बच्चे को लगाई डांट, खुनी खेल में बदला मामूली विवाद, परिवार ने शख्स पर किया चाकू से वार

दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा पूरा; DDA ने लॉन्च की बंपर छूट के साथ नई स्कीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited