Jalandhar News: मर्सिडीज ने बाइक को टक्कर मार घसीटा, दो लोगों की मौत

Jalandhar News: पंजाब के जालंधर पर में एक मर्सिडीज कार ने बाइक को टक्कर मारी और कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान बाइक में आग लग गई और दोनों युवकों की मौत हो गई।

Punjab Road Accident Mercedes Car Hits Bike and Drags in Jalandhar Two People Died

जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे हुआ कार ने बाइक को मारी टक्कर

Jalandhar News: पंजाब से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां स्थित जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर देर रात एक बड़े हादसा की सूचना सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां एक बाइक में आग लगने से दो लोगों की मौत की घटना सामने आई है। लेकिन बता दें कि जानकारी केवल इतनी ही नहीं। इस बाइक में आग अचानक नहीं लगी है। प्राप्त सूचना के अनुसार, बाइक पर यात्रा कर रहे दो युवकों की टक्कर तेज रफ्तार से आ रही मर्सिडीज कार से हो गई है। टक्कर मारने के बाद ये कार उस बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। इस दौरान बाइक में आग लग गई और इसपर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

मर्सिडीज कार ने बाइक को कई मीटर तक घसीटा

ये सड़क हादसा गोराया की अट्टा नहर के पास हुआ था। कार से बाइक को टक्कर मारने के बाद कई मीटर तक घसीटा गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना को देखने वाले विक्की फिल्लौर के गांव अशाहूर के रहने वाले हैं। पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह अपनी बाइक पर अपने दोस्त के साथ काम पूरा कर घर जा रहा था। इसके अलावा उसके साथ दो साथी और थे जो अगल बाइक पर अपने घर काम करके जा रहे थे। उसी दौरान आई एक मर्सिडीज कार ने उनकी बाइक पर जोरदार टक्कर मारी। कार से टक्कर मारने के बाद वह बाइक और उस पर सवार लोगों को कई दूर तक घसीटता हुआ ले गया। दूरी तक बाइक के घसीटे जाने के कारण उसमें आग लग गई और इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई।

कार चालक उन्हें बचाने की बजाय मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कार के चालक को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही गोरया पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव मौके पर पहुंचे थे। घटना का शिकार हुए दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited