Bad News! पंजाब में बस यात्रा हुई महंगी, अब 1 KM के लिए चुकाने होंगे इतने दाम; ये रहा नया किराया

Punjab Bus Fare Hike: पंजाब सरकार ने बस का यात्री किराया बढ़ा दिया है। अब राज्य सरकार की बसों में सफर करने के लिए प्रति किलोमीटर 23 पैसे अधिक चुकानें होंगे।

पंजाब में बस का किराया बढ़ा

Punjab Bus Fare Hike: बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने पीने की चीजें आम लोगों की जेब उम्मीद से ज्यादा ढीली कर रही हैं। खासकर फ्यूल के बढ़ते दामों का असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। तभी तो पंजाब में यात्रा अब और महंगी होने वाली है। जी, हां पंजाब परिवहन विभाग ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण शनिवार को साधारण बसों का यात्री किराया 23 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है। ये तो साधारण बसों के लिए है, लेकिन एसी बसों में यही वृद्धि 28 पैसे की हुई है। इस लिहाज से लोगों को पहले के मुकाबले अधिक दाम चुकाने होंगे।

राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर मूल्य वर्धित कर (वेट) बढ़ाए जाने के दो दिन बाद साधारण बसों का किराया बढ़ाया गया है। विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, साधारण बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 23 पैसे बढ़ाकर 145 पैसे कर दिया गया है। एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 28 पैसे से बढ़ाकर 174 पैसे कर दिया गया है।

End Of Feed